नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, कापसहेड़ा थाना पुलिस ने 1 मार्च को महाराष्ट्र के अहमद नगर से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पत्नी उसे छोड़ कर चली गई थी. परेशान होकर आरोपी ने अपने 11 वर्षीय साले का अपहरण कर लिया. उसके बाद वह बच्चे के परिजनों को पत्नी को वापस न भेजने पर बच्चे की हत्या का धमकी दे रहा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि पुलिस को 23 फरवरी को एक महिला ने अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दी. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसका बेटा अपने पिता को पानी देने के लिए दुकान पर गया था, लेकिन वह वापस नहीं आया. पुलिस ने महिला के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. अगले दिन बच्चे के पिता ने थाने आकर बताया कि उनका दामाद ने ही बेटे का अपहरण किया है. आरोपी का कहना है कि उसे पत्नी व पांच लाख रुपए चाहिए, नहीं तो वह बच्चे की हत्या कर देगा.
छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपी अलग-अलग नंबर से कॉल कर रहा है. इस बीच पुलिस ने दिल्ली के विजय घाट, दरियागंज, खजूरी, गांधीनगर, सीलमपुर, कोटला, मुबारकपुर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन आरोपी नहीं मिला. 25 फरवरी की सुबह आरोपी ने अपने नंबर से वॉट्सएप कॉल की. पुलिस ने नंबर को तुरंत सर्विलांस पर लगाया तो उसकी लोकेशन आईएनए मेट्रो स्टेशन के पास मिली. यहां पुलिस को देखकर वह बच्चे को छोड़कर फरार हो गया.
जांच में बच्चे ने बताया कि आरोपी ने पहली रात उसे विजय घाट स्थित झुग्गियों में रखा था. शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी थी. उसके बाद वह उसे कोटला मुबारकपुर ले गया. पुलिस ने बच्चे का मेडकिल करवाने के बाद परिवार को सौंप दिया है. इस बीच जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी महाराष्ट्र के अहमदनगर में छुपा हुआ है. सूचना को पुख्ता कर पुलिस ने अहमदनगर से उसको गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चार साल पहले शादी हुई थी. उसकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है. कुछ महीने पहले उसकी पत्नी घर से चली गई. उसे शक था कि उसकी पत्नी को उसकी सांस ने गायब करवाया है और उसकी शादी कहीं और करा दी है. इसी लिए उसने अपने साले का अपहरण किया.