नोएडा में स्कोडा के सर्विस गोदाम में लगी भीषण आग (ETV BHARAT) नई दिल्ली:नोएडा में गाड़ियों के बंद पड़े सर्विस सेंटर के गोदाम में अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास की कंपनियों में हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल थाना फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. मौके पर आधा दर्जन फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. यार्ड में किन कारणों से आग लगी है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.
दरअसल, नोएडा के सेक्टर 8 स्थित सी 21 एक खाली प्लॉट है, जो स्कोडा कंपनी का सर्विस यार्ड कभी हुआ करता था. सर्विस यार्ड के अंदर करीब 33 गाड़ियां पूर्व से खड़ी थी. आज रविवार को अचानक सर्विस यार्ड में अज्ञात कारणो के चलते आग लग गई. आग लगने के बाद यार्ड में ब्लास्ट की आवाज़ें आने लगी. जिसके बाद आसपास की कंपनियों में हड़कंप मच गया और एतिहात के तौर पर उन्हें खाली कराया गया.
यार्ड बंद होने के चलते फायर कर्मियों को कड़ी मशक्कत के साथ आग पर पानियों की बौछार करनी पड़ी. आग बुझाने में फायर कर्मियों को करीब 2 घंटे का समय लगा. आग बुझाने के बाद भी गाड़ियों से धुआं अभी भी निकल रहा है. जिस वक्त आग लगी उस वक्त आग और धुएं का गब्बर यार्ड से काफी ऊपर तक निकल रहा था. आग की स्थिति को देखते हुए मौके पर मौजूद लोगों द्वारा वीडियो बनाया गया. राहत की बात रही कि इस आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि 6 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है. 33 गाड़ियां जलकर राख हुई है. किन कारणों से आग लगी है, इसकी जांच की जा रही है. मौके पर दो गाड़ियां एतिहात के तौर पर खड़ी की गई है, क्योंकि जली गाड़ियों से अभी भी धुआं निकल रहा है. कुछ गाड़ियों में सीएनजी लगे होने की बात कही जा रही है. इस घटना में कितने का नुकसान हुआ होगा इसका भी आकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: