नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:जारचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनटीपीसी टाउनशिप के पास एक गोदाम में भीषण आग लग गई. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जिसकी सूचना पुलिस व स्थानीय फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग किस कारण से लगी अब तक यह जानकारी नहीं हो पाई है. हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. गनीमत रही कि इस आग में कोई जनहानि की नहीं हुई है.
ये भी पढें: नोएडा के आइटी कंपनी में AC के इनडोर यूनिट में ब्लास्ट होने से लगी भीषण आग
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में जारचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटाड़ी गांव के पास एक गत्ता बनाने के गोदाम में रविवार को भीषण आग लग गई. जिसके बाद आसमान में धुंए का गुबार नजर आने लगा. इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
गौतम बुद्ध नगर सहित एनसीआर में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. जिसके चलते तापमान 45 के पार पहुंच चुका है. ऐसे में ग्रेटर नोएडा में लगातार आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. हाल फिलहाल में इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा में कई जगह आग की घटनाएं हो चुकी हैं. नोएडा में एसी में ब्लास्ट होने से आग लगने की खबर सामने आई थी. ट्रांसफार्मर फटने से भी आग लगने की वारदात देखने को मिली है.
ये भी पढें: एक और मासूम ने तोड़ा दम, बेबी केयर सेंटर हादसे में अब तक 8 बच्चों की मौत; चार का चल रहा इलाज