जैसलमेर : स्वर्णनगरी नए साल के स्वागत के लिए देश-विदेश से सैलानियों के लिए पहली पसंद बनता जा रहा है. हर साल की तरह इस बार भी दिसंबर महीने में जैसलमेर के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं. विशेषकर नव वर्ष के जश्न के लिए सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान शहर में लगभग 500 होटलों में सभी कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं और जिन लोगों ने पहले से बुकिंग नहीं करवाई थी, उन्हें कमरे खोजने में काफी मुश्किलें आ रही हैं. इसके अलावा सम के रेगिस्तान और आसपास के रिसॉर्ट्स में भी हाउसफुल की स्थिति बन चुकी है.
स्वर्णनगरी जैसलमेर में आने वाले साल 2025 का स्वागत करने के लिए पर्यटकों की बम्पर आवक जारी है. इस बार की खास बात यह है कि पर्यटन स्थलों पर ही नहीं, जैसलमेर के बाजारों में भी सैलानियों का मेला सा लगा हुआ है. सोनार किला, पटवा हवेली, गढ़ीसर झील, सम सैंड ड्यून्स और खुहड़ी के धोरों पर सैलानियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. यह नजारा इतना आकर्षक है कि स्थानीय लोग और पर्यटन व्यवसायी भी बेहद खुश हैं, क्योंकि भारी संख्या में सैलानियों के आने से उनके व्यापार में भी तेजी आई है. विशेषकर क्रिसमस और जनवरी की शुरुआत से पहले, जैसलमेर में पर्यटकों की तादाद बढ़नी शुरू हो जाती है और नव वर्ष की पूर्व संध्या पर यह सिलसिला और भी बढ़ जाता है. सर्दी के मौसम के कारण ज्यादातर छुट्टियां इन दिनों हो चुकी हैं और इस कारण भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है.
इसे भी पढ़े-नए साल के स्वागत के लिए तैयार झीलों की नगरी, 60% से ज्यादा होटल बुक, रिकॉर्ड टूरिस्च आने की संभावना
होटल और रिसॉर्ट्स में भारी भीड़ :नव वर्ष के मौके पर जैसलमेर आने वाले पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण शहर के सभी प्रमुख होटल और रिसॉर्ट्स पहले से ही बुक हो चुके हैं. यहां तक कि सम के धोरों पर बने लगभग 150 रिसॉर्ट्स और कैम्प भी फुल हो चुके हैं, जिन लोगों ने कमरा बुक नहीं किया, उन्हें सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना तक अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है. दरअसल, साल के इस वक्त जैसलमेर में टूरिज्म पीक पर होता है और इस कारण होटल्स व रिसॉर्ट्स के दरों में भी काफी वृद्धि हो जाती है. जैसलमेर के पर्यटन व्यवसायियों के अनुसार, यह वक्त उनके लिए अत्यधिक लाभकारी है, क्योंकि सैलानियों के आने से न केवल होटल व्यवसाय को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि स्थानीय बाजारों में भी कारोबार में इजाफा हुआ है. शहर की गलियों और ऑफ-रूट स्थित होटलों में भी सैलानियों की भारी आवक देखी जा सकती है.
मुख्य पर्यटन स्थल और आकर्षण :जैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थल इन दिनों पर्यटकों से भरे हुए हैं. सोनार किला, जिसे गोल्डन फोर्ट भी कहा जाता है, यहां पर सैलानियों की भारी भीड़ है और अक्सर यहां जाम की स्थिति भी बन रही है. इसके अलावा गढ़ीसर झील, जो जैसलमेर की एक प्रमुख ऐतिहासिक धरोहर है, वहां पर सैलानी बोटिंग का आनंद ले रहे हैं. इस झील की खूबसूरती और शांत वातावरण पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रहै है. सम सैंड ड्यून्स, जो जैसलमेर से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित है, इस समय एक प्रमुख आकर्षण बन चुका है. यहां के रेगिस्तानी धोरों पर रेत के जहाज की सवारी और सूर्यास्त का दृश्य सैलानियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव है. सर्दी के मौसम में यह स्थल और भी खास हो जाता है, क्योंकि सैलानी रेत के धोरों पर खेलते हुए और सूर्यास्त का लुत्फ उठाते हुए कैमरे में इन खूबसूरत पलों को कैद करते हैं.