बूंदी. बूंदी पुलिस ने बीती रात अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर नाकाबंदी की, इस दौरान नाकाबंदी को तोड़कर बजरी से भरा एक डंपर भागने लगा. कोतवाली पुलिस ने उसका पीछा किया तो बजरी से भरे डंपर के चालक ने पुलिस वाहन को कुचलने का प्रयास किया. तभी पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हालांकि दुर्घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है.
कोतवाली पुलिस 112 वाहन जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उसमें कोतवाल प्रभारी तेजपाल सैनी, एएसआई खेमराज मीणा सहित कोतवाली थाना का जाप्ता सवार था. घटना की जानकारी मिलते ही बूंदी और हिण्डोली से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. मामले में कोतवाली थाना के सहायक उपनिरीक्षक खेमराज मीणा ने बताया कि शनिवार रात को अवैध बजरी परिवहन की सूचना पर हाईवे पर नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी.