जयपुर.जयपुर के सवाईमान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात को एक श्वान इंसानी हाथ अपने मुंह में लेकर घूमता नजर आया. असल में अस्पताल के गार्ड ने श्वान को मुंह में इंसानी हाथ लेकर घूमते देखा. उसके बाद गार्ड ने तुरंत मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि 18 जून को थानागाजी में एक युवक का हाथ थ्रेशर में फंसने से कट गया था. उसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.
मरीज के परिजन पहले मरीज को एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए थे, लेकिन वहां से उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज के परिजन मरीज का कटा हुआ हाथ लेकर आए थे, लेकिन समय अधिक हो जाने के कारण हाथ को प्रत्यारोपित नहीं किया जा सका. उसके बाद परिजनों ने कटे हाथ को अस्पताल के बाहर डस्टबिन में डाल दिया था.