राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेत में काम करने गए थे पति-पत्नी, कुएं में उतराता मिले दोनों के शव - couple suicide in bhilwara - COUPLE SUICIDE IN BHILWARA

भीलवाड़ा जिले के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में पति—पत्नी के शव एक कुएं में उतराता मिले. दंपती घर से खेत में काम करने निकले थे. इस बीच दोनों ने आत्महत्या कर ली. पुलिस अब आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.

couple suicide in bhilwara
खेत में काम करने गए थे पति-पत्नी, कुएं में तैरते मिले दोनों के शव (photo etv bharat bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 5, 2024, 2:28 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के बख्तावरपुरा गांव में गुरुवार को एक दंपती लापता हो गया. बाद में दोनों के शव गांव के पास ही कुएं में उतराता मिले. सूचना मिलते ही शंभूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ की मदद से दोनों के शव निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया.

शंभूगढ़ थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के बख्तावरपुरा गांव में रहने वाले जयदेव गुर्जर और उसकी पत्नी पार्वती गुर्जर अपने खेत पर काम कर रहे थे. गुरुवार दोपहर बाद उनका भाई जब खेत पर पहुंचा तो दोनों पति-पत्नी खेत पर दिखाई नहीं दिए. आसपास तलाश करने के बाद शंभूगढ़ थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने उनके मोबाइल की लोकेशन के आधार पर जांच की तो गांव के पास ही मेघवंशी समाज के कुएं की लोकेशन आई. पुलिस मौके पर पहुंची तो कुएं के पास दोनों पति-पत्नी के चप्पल व कुछ कपड़े पड़े थे. कुएं में दोनों के शव भी नजर आए.

पढ़ें:घड़साना में एडवोकेट ने की आत्महत्या, पोल्ट्री फार्म में मिला शव

पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया और पति-पत्नी के शव कुएं से बाहर निकाल कर आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाए. वहां से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिए गए. मृतक दोनों पति-पत्नी का नाता विवाह लगभग 5 से 6 माह पहले ही हुआ था. इसके बावजूद दोनों ने आत्महत्या क्यों की? पुलिस इस बारे में जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details