नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में गुरुवार देर रात से हो रही तेज बारिश के बीच नबी करीम इलाके में एक मकान ढह गया. इस मकान के गिरने से तीन लोग इसकी चपेट में आ गए. जिनमें से दो लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. राहत और बचाव का काम अभी भी जारी है. दरअसल राजधानी दिल्ली में देर रात से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से दिल्ली में जहां कई जगह जाम की सूचना मिल रही है तो कई जगह इस तरह के हादसे की खबर आ रही है.
नबी करीम इलाके में दीवार ढहने की जानकारी मिलते ही दमकल और पुलिस के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए. दिल्ली फायर विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 7:00 बजे बजे बिल्ला दरगाह के पास एक मकान गिरने के बारे में सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंचीं. हालांकि दमकल विभाग कर्मियों के पहुंचने से पहले ही बताया जा रहा है कि दो लोगों को वहां पर बचा लिया गया था जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मलवे में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है अभी भी राहत और बचाव दल का कार्य जारी है.