पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा (ETV Bharat Sirohi) सिरोही. मावल आबूरोड क्षेत्र के रीको ग्रोथ सेन्टर में श्रमिक धनंजय कुमार की गत 19 मई को हुई निर्मम हत्या के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने श्रमिक से मोबाइल छीनने के दौरान चाकू से कई वार किए थे. इससे उसकी मौत हो गई.
सिरोही एसपी अनिल कुमार बेनीवाल की ओर से ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीमों ने गत 19 मई को मावल (आबूरोड) के रीको ग्रोथ सेंटर में बिहारी श्रमिक के ब्लाइंड मर्डर व लूट की वारदात का पर्दाफाश कर वारदात में संलिप्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मूंगलाराम (21) उर्फ मुगलराम पुत्र सोनाराम गरासिया और वरदाराम (26) उर्फ वरदिया पुत्र शंकरलाल गरासिया सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के नई वेला (उपला भैसासिंह) गांव के निवासी हैं.
पढ़ें:मजदूर की चाकू मार कर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन - Murder In Aburaod
चाकू घोंपकर की थी हत्या: एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया की गत 19 मई की शाम मावल के रीको ग्रोथ सेन्टर के गेट के पास श्रमिक धनंजय कुमार मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति आए और धनंजय कुमार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और ताबड़तोड़ चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी. घटना के सम्बन्ध में बिहार में सारण जिले के मलोरा थानान्तर्गत बरदहियां गांव निवासी सनोज कुमार पुत्र योधी महतो ने रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.
पढ़ें:सवाईमाधोपुर में युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार - Murder In Swaimadhopur
वारदात का यूं चला सिलसिला: श्रमिक के ब्लाइंड मर्डर व लूट की वारदात के मुल्जिमों को ट्रैस आउट कर गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई. घटनास्थल के आसपास, हाइवे व अन्य कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए गए. पूर्व में चाकूबाजी व लूट की वारदात करने वाले अपराधियों की लिस्टिंग की गई एवं गम्भीर अपराधों के मामलों में जेल से रिहा हुए संदिग्ध आरोपियों का डाटा संकलित कर अलग-अलग पहलुओं से विश्लेषण किया गया.
पढ़ें:लूटपाट के लिए दो बदमाशों ने महिला पर चाकू से किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत - Miscreants Stabbed Woman For Loot
संदिग्धों की घटना से पूर्व व घटना के पश्चात की गतिविधियों पर गोपनीय तरीके से निगरानी रखी गई. टीमों ने लगातार कई दिनों तक तलाश और जांच कर वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को चिन्हित किया. अभियुक्त मूंगलाराम उर्फ मुगलराम को पुलिस टीम ने भैसासिंह की दुर्गम पहाड़ियो में कई किलोमीटर पैदल चलकर दस्तयाब किया. दूसरे आरोपी वरदाराम गरासिया को जालोर जिले में सुंधामाता के पास जंगलों से दस्तयाब किया गया.
इसलिए किया मर्डर: पुलिस ने बताया कि गत 19 मई को फैक्ट्री में रविवार का अवकाश होने से धनंजय कुमार फैक्ट्री से बाहर टहलते हुए रीको ग्रोथ सेन्टर, मावल आया और अपने घर पर मोबाइल से बात कर रहा था. उसी दौरान दोनों आरोपी धनंजय कुमार के पास आए और उसको पकड़कर मोबाइल लूटने लगे. धनंजय कुमार ने विरोध किया, तो दोनों ने उसे पर ताबड़तोड़ चाकू से वारकर उसका मोबाइल लूट लिया. इस हमले में धनंजय कुमार की गंभीर घायल होने से मौत हो गई.