बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अगस्त में GST कलेक्शन 8 फीसदी बढ़ा, बिहार सरकार के खजाने में जमा हुए 1491 करोड़ रुपये - GST In Bihar

GST Collection In Bihar: बिहार में अगस्त महीने में जीएसटी संग्रह में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जिस वजह से सरकारी खजाने में 1491 करोड़ रुपये जमा हुआ है. इनपुट टैक्स क्रेडिट की बेहतर निगरानी और कर चोरी में कमी के कारण ये संभव हो सका है.

GST collection in Bihar
बिहार में जीएसटी कलेक्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2024, 11:24 AM IST

पटना:वाणिज्य कर विभाग के अनुसार अगस्त महीने में बिहार में जीएसटी के माध्यम से सरकार के खजाने में 1491 करोड़ रुपये जमा हुए हैं, जबकि पिछले साल 2023 में अगस्त महीने में 1379 करोड रुपये जीएसटी के माध्यम से सरकारी खजाने में जमा हुए थे. पिछले साल के मुकाबले जीएसटी संग्रह में अगस्त महीने में 8% की वृद्धि हुई है. वैसे राष्ट्रीय स्तर पर अगस्त महीने में जीएसटी संग्रह 1.75 लाख करोड़ पहुंच गया है, जो पिछले साल 2023 के मुकाबले 10 फीसदी अधिक है.

बिहार में किस महीने कितना जीएसटी कलेक्शन?: वाणिज्य कर विभाग के अनुसार यह राज्य में इनपुट टैक्स क्रेडिट की बेहतर निगरानी और कर चोरी रोकने के लिए लगातार की जा रही कार्रवाई के कारण संभव हुआ है. हालांकि बिहार में जीएसटी संग्रह जुलाई के मुकाबले अगस्त में कम हुआ है. जुलाई में 1569 करोड़ रुपये जीएसटी के माध्यम से सरकारी खजाने में जमा हुआ था, जो अगस्त से अधिक है. पिछले वर्ष जुलाई में 1488 करोड़ रुपये के मुकाबले भी अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर भी केंद्र सरकार को जुलाई में 1.82 लाख करोड़ रुपये जीएसटी से राजस्व की प्राप्ति हुई थी. जुलाई के मुकाबले अगस्त में केवल बिहार में ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी राजस्व संग्रह में कमी आई है.

मार्च में सबसे ज्यादा राजस्व बिहार को आया: फरवरी महीने में बिहार का जीएसटी संग्रह 1,491 करोड़ रुपये था, जो 2023 में फरवरी महीने में संग्रह किए गए 1499 करोड़ से कम रहा. मार्च में इस साल कुल कर संग्रह 5403.15 करोड़ रहा, जो अब तक किसी भी महीने का सर्वाधिक मासिक संग्रह था. अप्रैल 2024 में बिहार का जीएसटी संग्रह 1992 करोड़ था, जबकि पिछले साल अप्रैल में यह राशि 1625 करोड़ रुपये थी. यह बढ़ोतरी 23 प्रतिशत थी. वहीं, मई महीने में बिहार का जीएसटी संग्रह 1366 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक था.

पर्व त्यौहार में अधिक जीएसटी संग्रह:माना जाता है कि जिस महीने में त्यौहार रहता है, उसे महीने में जीएसटी संग्रह भी बढ़ जाता है. ऐसे में बिहार में आने वाले महीनो में जीएसटी संग्रह अधिक होने की उम्मीद है. वित्तीय एवं वाणिज्य कर विभाग की ओर से भी इनपुट टैक्स क्रेडिट की बेहतर निगरानी और कर चोरी रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details