भीलवाड़ा : महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे आठ दोस्तों की जयपुर-अजमेर हाईवे पर गत 6 फरवरी को हादसे में मौत के मामले में केंद्र सरकार ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आठ युवा कार से महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे. गत छह फरवरी को जयपुर-अजमेर के बीच मोखमपुरा गांव पर हुए सड़क हादसे में आठों की मौत हो गई थी.
2-2 लाख रुपए की सहायता : जिला कलेक्टर ने बताया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपए को मुआवजे की घोषणा की है. मुआवजा देने के लिए उपखंड प्रशासन की ओर से आवश्यक कारवाई की जा रही है. मृत युवकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पीड़ित परिवारों को शीघ्र ही मुआवजा राशि दी जाएगी.