मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर CM मोहन यादव ने उज्जैन में फहराया तिरंगा, बोले- देश के लिए प्रदेश के वीरों ने जान न्यौछावर की - एमपी में कौन कहां फहराएगा झंडा

75th Republic Day: शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम मोहन यादव ने गृह जिले उज्जैन में तिरंगा फहराया. वहीं राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

mohan yadav hoist tricolor ujjain
CM मोहन यादव उज्जैन में फहराएंगे तिरंगा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 6:48 AM IST

Updated : Jan 26, 2024, 9:40 AM IST

भोपाल।आज 26 जनवरी 2024 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. बात की जाए मध्य प्रदेश की तो राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम हो रहा है. जिसमें राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ध्वजारोहण किया. वहीं, सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. ध्वजारोहण दशहरा मैदान पर सुबह 9 बजे हुआ. इसके बाद सीएम राज्य के लोगों के साथ संदेश का वाचन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के लिए प्रदेश के वीरों ने जान न्यौछावर की है.

किसने कहां फहराएगा झंडा

  1. सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में ध्वजारोहण किया
  2. उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर में
  3. उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में
  4. मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने खंडवा में
  5. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में
  6. मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नरसिंहपुर में
  7. मंत्री राकेश सिंह ने जबलपुर में
  8. मंत्री करण सिंह वर्मा ने सीहोर में
  9. मंत्री उदय प्रतापसिंह ने नर्मदापुरम में
  10. मंत्री सम्पतिया उईके ने मंडला में
  11. मंत्री तुलसीराम सिलावट ने देवास में
  12. मंत्री एदल सिंह कंषाना ने श्योपुर में
  13. मंत्री निर्मला भूरिया ने झाबुआ में
  14. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर में
  15. मंत्री विश्वास सारंग ने विदिशा में
  16. मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने ग्वालियर में
  17. मंत्री नागर सिंह चौहान ने अलीराजपुर में
  18. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुना में
  19. मंत्री राकेश शुक्ला ने भिंड में
  20. मंत्री चैतन्य काश्यप ने रतलाम में
  21. मंत्री इंदर सिंह परमार ने शाजापुर में ध्वजारोहण किया

आम जनता के लिए खुला राजभवन

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर जनकल्याणकारी योजनाओं पर तैयार झांकियों की भी प्रदर्शिनी होगी. साथ ही आम जनता के लिए राज भवन 25 जनवरी से ही खोल दिया गया है, ताकि नागरिक राजभवन का अवलोकन कर सके. यह अवधि 27 जनवरी तक करेगी. लोग दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक राजभवन का भ्रमण कर सकेंगे, बता दें कि हर साल गणतंत्र दिवस पर तीन दिन के लिए राज भवन आम पब्लिक के लिए खोला जाता है.

Also Read:

भोपाल में ट्रैफिक रूट रहेगा परिवर्तन

भोपाल में 26 जनवरी को होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर भोपाल पुलिस द्वारा ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. भोपाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा आम लोगों से अनुरोध किया गया है कि कार्यक्रम स्थल पर व उसके आसपास जारी किए गए डायवर्सन प्लान के अनुसार ही यातायात करें और सुविधा से बचे. सुबह 6:00 बजे से लाल परेड ग्राउंड के पास कार्यक्रम को देखते हुए पार्किंग एवं डायवर्सन व्यवस्था रहेगी. कार्यक्रम के दिन सुबह 07ः30 बजें से कार्यक्रम समाप्ति तक कोई भी सामान्य वाहन पुलिस मुख्यालय तिराहे तथा कंट्रोल रूम तिराहे के बीच प्रवेश नहीं कर सकेंगे. पुराने एस.पी.आॉफस कार्यालय तिराहे और शब्बन चौराहे के बीच वाहन पार्किग प्रतिबंधित रहेगी.

Republic Day Bhopal Route diverted

Last Updated : Jan 26, 2024, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details