बहराइच:महसी क्षेत्र में हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. महसी इलाके में जंगली जानवर ने बच्ची पर पर हमला कर घायल कर दिया है. बच्ची के गले में दांत के गहरे निशान बने हुए थे. बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना मिलते ही डीएफओ अजीत प्रताप सिंह जिला अस्पताल पहुंच कर घायल बच्ची का हाल जाना और उनके परिजनों से बातचीत की.
जानकारी के मुताबिक, हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गरेठी गुरुदत्त सिंह गांव निवासीराम पाल की बेटी अंजू देवी (7) सोमवार को मां के साथ घर के आंगन में सो रही थी. परिजनों का दावा है कि इसी दौरान आंगन में एक जंगली जानवर पहुंचा और बच्ची पर हमला कर उसकी गर्दन दबोच लिया. जंगली जानवर बच्ची को बाहर ले जाने लगा तभी वह चिल्लाने लगी. जिससे मां और परिवार के अन्य लोग दौड़े तो जानवर बच्ची को को छोड़कर गन्ने की खेत की तरफ चला गया. घायल बच्चो को आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से सीएचसी लेकर पहुंचे. बच्ची की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बच्ची के पिता राम पाल ने भेड़िया का हमला बताया है. लड़की की मां सुषमा देवी ने बताया कि रात बिटिया सो रही थी. तभी बिटिया अचानक से चिल्लाई तो हम लोग दौड़े. भेड़िया बेटी को पकड़कर घसीट लिए जा रहा था.