मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. बदमाशों ने सात राउंड फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैला दिया है. इस मामले में 5 लोगों पर शामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
शामपुर थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद मुंगेर जिले अंतर्गत शामपुर थाना क्षेत्र के अग्रहण गांव में चुनावी रंजिश में एक व्यक्ति पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई गई. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई.
5 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज:वहीं, मामले को लेकर शामपुर थाना में 5 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. चुनावी रंजिश को लेकर हुई घटना में जख्मी युवक की पहचान अग्रहण गांव निवासी फूलमनी सिंह के पुत्र सुधांशु शेखर उर्फ मंगल के रूप में की गई है. उसने शामपुर थाना को दिए अपने आवेदन में बताया है कि बीते 15 मई की रात गांव में बिजली कट जाने पर वह, उसके दोस्त और अन्य लोग घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे. तभी एक पार्टी विशेष के समर्थक देशी कट्टा, बंदूक, लाठी, तलवार, पिस्टल, खंती लेकर आया और जान से मारने की धमकी देने लगे.