जयपुर. दीपावली का पर्व पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया. हालांकि प्रदेश के कुछ स्थानों पर दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर को बनाया गया था वहीं कुछ स्थानों पर आज दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. राजधानी जयपुर के अधिकतर स्थानों पर दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर को ही मनाया गया और इस दौरान जमकर आतिशबाज़ी की गई. आतिशबाज़ी के दौरान कई लोग घायल भी हुए जिन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में लाया गया.
ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने बताया कि दीपावली पर्व पर आतिशबाज़ी के दौरान क़रीब 7 मरीज़ घायल होकर इलाज के लिए पहुंचे जिनमें से पांच पुरुष एक बच्चा और एक महिला शामिल थी. पटाखे जलाने के दौरान ये लोग घायल हो गए थे जिन्हें अस्पताल में इलाज उपलब्ध कराया गया. हालांकि कुछ मरीज़ों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.