बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में रक्षक बने भक्षक, शराब तस्करी के मामले में दो होमगार्ड जवान समेत 6 गिरफ्तार - Buxar Liquor Smuggler Arrested - BUXAR LIQUOR SMUGGLER ARRESTED

Buxar Crime : बिहार के बक्सर में शराब तस्करी का खुलासा हुआ है. इस मामले में संलिप्त पाए गए 2 होमगार्ड के जवान भी गिरफ्तार किये गए हैं. एसपी बक्सर ने तस्करी के खेल का खुलासा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 21, 2024, 10:17 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 11:09 PM IST

देखें रिपोर्ट. (ETV Bharat)

बक्सर : बिहार के बक्सर में रक्षक ही भक्षक बन गए. गौरतलब है कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के खेल को विभागीय कर्मी ही बिगाड़ने में लगे हैं. जी हां, अगर बक्सर एसपी की माने तो शराब की तस्करी में उत्पाद विभाग के होमगार्ड्स जवान ही संलिप्त पाए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना थी कि गुरुवार की रात बड़ी खेप बक्सर चेकपोस्ट से होकर गुजरने वाली है. इसकी सूचना मिलते ही एसपी मनीष कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर धीरज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम को मौके पर रवाना किया.

होमगार्ड के जवान की तस्करों से साठगांठ : इस दौरान तीन वाहनों को जब्त किया गया. जिससे कुल 949 लीटर शराब व बीयर बरामद हुई है. इस आरोप में पटना के चार तस्करों के अलावा उत्पाद विभाग बक्सर में तैनात दो होमगार्ड के सिपाहियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो उस समय चेकपोस्ट पर ड्यूटी दे रहे थे. एसपी मनीष कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि तस्करों ने पूछताछ में सिपाहियों के साथ सांठगांठ होने की बात स्वीकार की है.

जांच में हुआ खुलासा: एसडीपीओ इसकी जांच के लिए तत्काल चेकपोस्ट पहुंचे. वहां तैनात सिपाही रामाशंकर सिंह व शेषनाथ यादव का फोन चेक हुआ तो तस्करों से हुई उनकी बातचीत के प्रमाण मिले. एसपी ने आगे बताया एसडीपीओ बक्सर धीरज कुमार के नेतृत्व में एनएच 922 पर टीम के अन्य सदस्य औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, डीआई यू प्रभारी यूसुफ दलसागर टोल प्लाजा के पास तैनात थे. सुबह होने से पहले एक स्कार्पियो वाहन आया. जब उसे रोका गया तो चालक भागने में सफल रहा. लेकिन, उसमें सवार दूसरा व्यक्ति को दबोच लिया गया. इतने में टाटा की इंडिगो कार भी वहां पहुंची. जिसकी सूचना पूर्व से थी. उसमें भी तीन लोग गिरफ्तार हुए.

उत्पाद विभाग की कार्रवाई : उत्पाद विभाग के कर्मियों के फोन जांच के दौरान तीसरे वाहन के नंबर का भी पता चला. उस वाहन को भी जब्त किया गया. जिसे पुलिस के भय के कारण चालक सड़क किनारे खड़ा कर भाग गया था. गिरफ्तार आरोपियों में भोला कुमार, निवासी भूतनाथ नगर, थाना अगमकुआं पटना, हनि कुमार मोसीनपुर, थाना खुसरूपुर, पटना, श्रीकांत पासवान साकिन मेकरा, जिला पटना व श्रीकांत पासवान, निवासी दीदारगंज पटना शामिल हैं.

यूपी से पटना जाती थी शराब : एसपी ने कहा रात के वक्त यह तस्कर अक्सर शराब लेकर जाया करते थे. इसकी भनक लगते ही गुरुवार की रात ही जांच शुरू करा दी गई थी. शुक्रवार की सुबह होते-होते शराब बरामद हुई. इसमें दो वाहनों में कुल 949 लीटर शराब तथा तीसरे में तस्करों के लाइनर मौजूद थे.

''अक्सर यह सभी यूपी से शराब लेकर पटना जाते थे. जिनकी मिलीभगत उत्पाद विभाग के सिपाहियों से थी. इस आरोप में होमगार्ड के सिपाही शेषनाथ यादव व रामाशंकर सिंह गिरफ्तार कर लिए गए हैं. यह एक रैकेट का पर्दाफाश है जिनमें खुद होमगार्ड के जवान सम्मिलित थे. इस मामले में जांच जारी है, अभी और कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.''-मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 21, 2024, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details