दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में फर्जी मुद्रा बदलने के नाम पर ठगी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, इनमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल - Ghaziabad fake currency Fraud

Fraud in name of exchanging fake currency: गाजियाबाद में फर्जी मुद्रा बदलने के नाम ठगी करने वाले 6 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

फर्जी मुद्रा बदलने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
फर्जी मुद्रा बदलने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2024, 4:32 PM IST

फर्जी मुद्रा बदलने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार (etv bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद:यूपी के गाजियाबाद में 10 लाख रुपये की टप्पेबाजी के मामले में पुलिस ने तीन सिपाहियों सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में सचिन, अनिल और संजय शामिल हैं, जो क्रमशः आगरा, हापुड़, और गाजियाबाद में तैनात हैं.

दरअसल, मामला 29 अगस्त 2024 का है, जब इन्द्रापुरम निवासी पीड़ित मोहम्मद शादाब ने थाना वेवसिटी में शिकायत दर्ज की. शिकायत के अनुसार, दो अज्ञात व्यक्ति और दो पुलिस वर्दीधारी ने एक सफेद फार्च्यूनर कार में बैठकर उनसे और उनके भाई मेहराज एवं बहनोई डॉक्टर मौहतरम से 12.5 लाख रुपये ठगी कर ली. उन्होंने भारतीय मुद्रा के बदले दुबई की मुद्रा देने का लालच दिया था, लेकिन बदले में नकली पैकेट थमा दिया.

शिकायत मिलने पर थाना वेवसिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर चार टीमों का गठन किया और जांच शुरू की. 30 अगस्त 2024 को चेकिंग के दौरान मैनुअल इनपुट की मदद से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4,36,000 रुपये भी बरामद किए.

एसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि इस ठगी की साजिश में तीन सिपाही मुख्य भूमिका में थे. ये तीनों पुलिसकर्मी, सचिन, अनिल और संजय, अपने पद का दुरुपयोग करते हुए डॉक्टर मौहतरम के साथ मिलकर ठगी को अंजाम दे रहे थे. इन्होंने न केवल ठगी में सहयोग किया, बल्कि ठगी के बाद पीड़ितों को डराने-धमकाने का भी काम किया, जिससे वे पुलिस के पास शिकायत न कर सकें. फिलहाल, सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. तीनों सिपाहियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details