पटना:2025 विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार 12 लाखनौकरीदेने के लक्ष्य को पूरा करने में लगी है. अब तक 5 लाख नौकरी देने की बात सरकार की तरफ से कही जा रही है. ऐसे में शेष 7 लाख नौकरी के लिए विभिन्न विभागों को निर्देश दिया गया है. सभी विभाग रिक्तियों की सूची तैयार कर रहे हैं. उसी के तहत बिहार के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों में जल्द 5554 पदों पर बहाली होगी.
5554 पदों पर जल्द होगी बहाली: बिहार के 38 इंजीनियरिंग कॉलेज और 46 पॉलीटेक्निक संस्थानों में 5554 पद रिक्त हैं. इसमें से 2729 पद सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से विभिन्न अयोगों को बहाली के लिए भेजी जा चुकी है. शेष 2825 पदों की रिक्ति रोस्टर क्लीयरेंस के बाद आयोग को भेजी जाएगी.
प्रिंसिपल से लेकर शिक्षक तक की बहाली: साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर सुमित कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रिंसिपल शिक्षक सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति इसी वित्तीय वर्ष में करने का प्रयास किया जा रहा है. पहले ही आयोग को कई पद बहाली के लिए भेजे गए हैं. जो शेष पद बचे हुए हैं, उसे भी जल्द भेज दिया जाएगा.
अच्छे फैकल्टी की जरूरत: मंत्री ने कहा कि पहले ही इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों में अच्छे फैकल्टी को लाया गया है और अब जो शेष पद बच गए हैं, उसे भी जल्द से जल्द भरने का प्रयास हो रहा है. हम लोगों की पूरी कोशिश है कि इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थान में अच्छे फैकेल्टी आएं, जिससे छात्र-छात्राओं को उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त हो सके.