सोलन:जिला सोलन में राज्य स्तरीय शूलिनी मेले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. मेले की तैयारियों को लेकर सारी व्यवस्था की जा रही है. वहीं, शूलिनी मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे, इसके लिए पुलिस टीम ने एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएचओ सोलन और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. जिन्होंने चौक बाजार, गंज बाजार ओल्ड बस स्टैंड, मुरारी मार्किट और मॉल रोड़ पर सीसीटीवी लगाने के लिए जगह चिन्हित की.
21 जून से 23 जून तक शूलिनी मेला
इस मौके पर एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने कहा कि राज्यस्तरीय शूलिनी मेला 21 जून से 23 जून तक मनाया जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर सभी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. करीब 500 पुलिस जवान मेला स्थल पर तैनात रहेंगे और सिविल में भी जवानों की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान अक्सर चोरी जैसी घटनाएं सामने आती हैं. ऐसे में इस पर अंकुश लगाने के लिए शहर में विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और इसको लेकर एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. वहीं, सिविल में तैनात जवानों की मेला स्थल में जेबकतरों पर कड़ी नजर रहेगी.