राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी 50 लाख की रंगदारी, रुपए नहीं देने पर दी गोली मारने की धमकी... मामला दर्ज - LAWRENCE BISHNOI GANG

राजस्थान के भरतपुर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज.

EXTORTION DEMAND CASE
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी रंगदारी (ETV BHARAT BHARATPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2024, 7:39 PM IST

भरतपुर : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक शख्स को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. अज्ञात आरोपी ने व्यक्ति को रुपए नहीं देने पर गोली मारने की भी धमकी दी है. इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित विवेक शर्मा ने कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया गया कि 15 नवंबर को किसी अज्ञात नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए 50 लाख रुपए की मांग की. उसके बाद बाद उसी दिन पीड़ित के फोन पर धमकी भरा मैसेज आया.

मैसेज में कॉल काटने पर पीड़ित से नाराजगी जताते हुए कहा गया कि आगे मैसेज बिश्नोई गैंग के ग्रुप से मिलेंगे. 23 नवंबर को दोबारा दूसरा अज्ञात नंबर से दोपहर 3.41 बजे धमकी भरा एसएमएस आया. जिसमें लिखा था 50 लाख रुपए तैयार रखना, कल फोन करेंगे. पैसा नहीं दिया तो गोली मार देंगे. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह जय श्री राम.

इसे भी पढ़ें -लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी रंगदारी, दो आरोपी UP से गिरफ्तार, बदला लेने के लिए की प्लानिंग

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है. धमकी देने वालों के नंबरों की तकनीकी सर्विलांस की मदद से जांच की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा कर अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details