नवादा:बिहार के नवादा में अचानक एक साथ महादलित परिवार के पांच बच्चे लापता हो गए हैं. रोते बिलखते बच्चों के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को बच्चों के गायब होने की जानकारी दी. घटना रविवार 30 जून की है, जब पांचों बच्चों के परिजन थाने पहुंचे और उनके लापता होने की जानकारी थाने को दी.
नवादा में 5 बच्चे लापता: पांचों बच्चों के गायब होने की जानकारी मिलते ही पुलिस की नींद उड़ गई. सभी बच्चे नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र के बताए जाते हैं. परिजनों ने बच्चों के गायब होने की लिखित सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी है.
परिजनों की बढ़ी चिंता:घटना के बारे में बताया जाता है कि रविवार को दोपहर लगभग तीन बजे के आस-पास धमौल थाना क्षेत्र के तुर्कवन गांव से ये सभी बच्चे गायब हुए हैं. पांचों बच्चों के इस तरह से अचानक गायब होने से परिवार के लोगों में चिंता बढ़ गई है. कोई अप्रिय घटना ना हो जाए इसको लेकर परिजनों की बेचैनी बढ़ी हुई है.
गायब बच्चों के नाम: इस मामले में बच्चों के पिता अशोक पासवान, शंकर पासवान, उमेश पासवान, हीरा पासवान, रंजीत पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. गायब होने वालों में पहला बच्चा तनीश कुमार है उसकी उम्र करीब 13 वर्ष है. दूसरा पंकज कुमार है उम्र करीब 14 वर्ष बतायी जाती है.