हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीते 2 सालों में हिमाचल में हुई इतने डॉक्टरों की नियुक्ति, ऐसा है देवभूमि में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर - himachal Health Infrastructure - HIMACHAL HEALTH INFRASTRUCTURE

himachal Health Infrastructure: हिमाचल प्रदेश में बीते दो सालों में डॉक्टरों की नियुक्ति का सवाल हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पूछा गया था. सरकार ने बताया कि बीते दो सालों में सरकार ने 498 डॉक्टरों की नियुक्ति की है.

हिमाचल में पिछले 2 सालों में 498 डॉक्टरों की नियुक्ति
हिमाचल में पिछले 2 सालों में 498 डॉक्टरों की नियुक्ति (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 4:41 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 5:13 PM IST

शिमला:हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है. दूर-दराज और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. कई बार सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के न होने के कारण लोगों को निजी हॉस्पिटल की तरफ भी रुख करना पड़ता है.

चंबा जिले के चुराह से बीजेपी विधायक ने मानसून सत्र के दौरान सरकार से सवाल पूछा था कि पिछले 2 सालों के दौरान 31.07.2024 तक प्रदेश में कितने डॉक्टरों की भर्ती की गई. उन्होंने सरकार से इशका जिला और अस्पतालवार ब्यौरा मांगा था. इसके साथ ही उन्होंने जिला चम्बा में नए चिकित्सकों की नियुक्ति और नागरिक अस्पताल तीसा में कब तक सभी चिकित्सकों के पद भर दिए जाएंगे इसे लेकर भी सवाल पूछा था.

सरकार ने अपने जवाब में कहा कि पिछले 2 सालों में 31.07.2024 तक प्रदेश में सरकार ने 498 चिकित्सकों (MBBS as well as MO Specialists) की भर्ती की है. इस अवधि के दौरान जिला चम्बा में 25 नए चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है. साथ ही प्रदेशभर में डॉक्टरों के 498 पद भरे हैं.

जिला डॉक्टरों के पद
बिलासपुर 25
चंबा 49
हमीरपुर 38
कांगड़ा 68
किन्नौर 16
कुल्लू 25
लाहौल स्पीति 4
मंडी 94
शिमला 61
सिरमौर 60
सोलन 37
ऊना 21
कुल 498

ऐसा है हिमाचल का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर

बता दें कि हिमाचल की सत्तर लाख की आबादी के लिए अगर इन्फ्रास्ट्रक्चर देखा जाए तो हिमाचल प्रदेश में आईजीएमसी शिमला, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा, डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन, नेरचौक मेडिकल कॉलेज, डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के तौर पर सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं. इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में एमएमयू मेडिकल कॉलेज सोलन जिला के कुमारहट्टी में है. बिलासपुर में एम्स फंक्शनल हो चुका है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 115 सिविल अस्पताल हैं. कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर्स की संख्या 104, प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स की संख्या 580 व ईएसआई औषधालयों की संख्या 16 है.

अन्य बड़े संस्थानों की बात की जाए तो हिमाचल में राजधानी शिमला में राज्य स्तरीय मातृ व शिशु कल्याण अस्पताल है. रीजनल कैंसर सेंटर भी शिमला में है. जोनल अस्पतालों की बात की जाए तो शिमला में डीडीयू अस्पताल सहित हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन, धर्मशाला, चंबा, ऊना, रिकांगपिओ में जोनल अस्पताल हैं. शिमला के चम्याणा में सुपर स्पेशिएलिटी हेल्थ इंस्टीट्यूट को फंक्शनल हो चुका है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचा मस्जिदों में अवैध निर्माण का मामला, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिला हिमाचल का मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल

ये भी पढ़े: शिमला में चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ी, J&K निवासी से 460 ग्राम चिट्टा बरामद

Last Updated : Sep 19, 2024, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details