बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 48 एजेंडों पर लगी मुहर, महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत बढ़ा - Bihar Cabinet Meeting - BIHAR CABINET MEETING

NITISH CABINET MEETING : शुक्रवार को सीएम नीतीश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें 48 एजेंडों पर मुहर लगी है. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मैनहोल में काम करने वालों को अगर काम करने के दौरान कुछ होता है तो सरकार मुआवजा देगी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 12, 2024, 5:53 PM IST

पटना : बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 48 एजेंडों पर मुहर लगी है. इसमें महंगाई भत्ता से लेकर सिवरेज में काम करने वालों के लिए खुशखबरी है.

महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत बढ़ा :नीतीश कैबिनेट बैठक में कुल 1032 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. इसमें छठे केन्द्रीय वेतनमान महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत बढ़ा है. 230 की जगह 239 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है. पंचम केंद्रीय वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी सेवकों, पेंशन भोगियों, पारिवारिक पेंशन भोगियों को 1 जनवरी 2024 के प्रभाव से 427 फीसदी के स्थान पर 443 परसेंट महंगाई भत्ता की स्वीकृति दी गई.

400 बसें खरीदेगा परिवहन विभाग :30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के सेवानिवृत्ति लाभ की गणना के लिए वैचारिक वेतन वृद्धि अनुमान्य करने की स्वीकृति दी गई है. फैसला लिया गया है कि बिहार परिवाहन विभाग 400 नयी बसों को खरीदेगा. जो राज्य के विभिन्न जिलों में दौड़ेगी.

मैनहोल में काम करने वालों के बारे में सोची सरकार :इसके साथ ही सिवरेज में काम करने वालों के लिए भी नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अगर काम करने के दौरान मौत होती है तो 30 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. यही नहीं वितलांग होने पर भी सरकार ने मुआवजे देने का फैसला किया है.

मेट्रो परियोजना के लिए 702 करोड़ की स्वीकृत : बिहार के मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो परियोजना के लिए 702 करोड़ रुपए की स्वीकृति. उद्योग बढ़ावा के लिए 31 जिलों में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जायेगा.

ई रिक्शा स्टैंड बनाए जाने पर मुहर :अरवल, जमुई, कैमूर, सारण, शिवहर, शेखपुरा और बांका में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे. शहरो में ई रिक्शा पड़ाव बनेगा. पटना समेत अन्य जिला मुख्यालय में ई रिक्शा स्टैंड बनाए जाने पर मुहर लगा दी गई है.

मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद : पहले से ही कयास लगाया जा रहा था कि आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. इस बैठक में सीएम नीतीश के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री के साथ-साथ विभागीय मंत्री और अधिकारी शामिल थे.

ये भी पढ़ें :-

पटना के अलावा बिहार के 4 और शहरों में दौड़ेगी मेट्रो, नीतीश सरकार ने लगाई मुहर, यहां देखें किन शहरों को मिली प्राथमिकता? - Nitish Cabinet Meeting

बिहार के सरकारी कर्मियों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, बढ़ा मकान भत्ता, जानें किस शहर को कितना मिलेगा हाउस रेंट - NITISH CABINET MEETING

ABOUT THE AUTHOR

...view details