कोटा में डेढ़ घंटे में 47 एमएम बारिश (Photo ETV Bharat Kota) कोटा: कोटा शहर में गुरुवार को सुबह भारी बारिश हुई. इससे सड़कें दरिया बन गई. नाले उफान पर आ गए. निचली बस्तियों में पानी भर गया. अस्पताल की दीवार गिर गई. शहर में बारिश का दौर सुबह 10:45 से शुरू हुआ. सुबह से दोपहर 2.30 बजे तक 2.29 इंच बारिश दर्ज की गई है.
बीते कुछ दिनों से उमस झेल रहे कोटा के लोगों को इससे राहत मिली, लेकिन दूसरी तरफ तेज बारिश से सड़कें दरिया बन गई और कई निचली बस्तियों में पानी भी भर गया. शहर के नयापुरा, डीसीएम व प्रेमनगर की निचली बस्तियों में पानी भर गया.
पढ़ें: प्रदेश में मानसून की मेहरबानी जारी, इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
पढ़ें: मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर और सीकर पर, 25 जिलों में 5 दिन होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी
डीसीएम व प्रेम नगर में सभी नाले उफान पर आ गए. इन नालों का पानी भी सड़कों पर बहने लगा और सड़कों पर दरिया की तरह पानी निकल गया. लोगों का इन सड़कों पर से निकलना भी दुश्वार हो गया. दूसरी तरफ, रामपुरा जिला अस्पताल की एक बड़ी दीवार नीचे गिर गई. इस दीवार के पास सहारे खड़े हुए कुछ वाहन चपेट में आ गए और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. बच्चे भी नहीं खेल रहे थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि पहले से ही इस दीवार के संबंध में अस्पताल प्रबंधन को सूचित किया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद आज यह हादसा हो गया. इधर, बारिश से मौसम सुहाना भी हो गया है.