धौलपुरःपार्वती डैम के चार गेट खोलकर जल संसाधन विभाग ने 4608 क्यूसेक पानी रिलीज किया है. पार्वती नदी में छोड़ा गया पानी सैपऊ-बाड़ी मार्ग स्थित पार्वती रपट पर पहुंच गया है. रपट पर करीब 2 फीट की पानी की चादर चल रही है. देर रात तक पानी मालोनी और सखवारा घाट की रपट पर पहुंच जाएगा. ऐसे में पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है. प्रशासन ने संबंधित हल्का पटवारी, गिरदावर व सरपंचों को निगरानी रखने के लिए पाबंद किया है.
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता राजकुमार सिंघल ने बताया कि पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की अधिक आवक होने की वजह से चार गेट खोलकर पानी पार्वती नदी में रिलीज किया गया है. बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर से महज 6 सेंटीमीटर खाली है. उन्होंने बताया कि गेज मेंटेन करने के लिए चार गेट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया गया है. पार्वती नदी में पानी रिलीज होने से दो दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हो सकते हैं. गुरुवार शाम को पानी सैपऊ-बाड़ी मार्ग स्थित पार्वती नदी की रपट पर पहुंच गया है. देर रात तक पानी मालोनी और सखवारा घाट तक पहुंच जाएगा.