चंबा: जिला चंबा के किहार में आईबी जवान अरुण कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी से हुई पूछताछ के बाद ये तीन गिरफ्तारियां की गई हैं. इसी के साथ मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. मामले की छानबीन में जुटी पुलिस हर पहलू की गहनता के साथ जांच कर रही है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए तीन आरोपियों में अनिल कुमार किहार के गांव दिघी का रहने वाला है. जबकि आरोपी प्रवीण कुमार और प्रभात मिन्हास किहार के अल्स गांव के रहने वाले हैं.
बता दें कि किहार थाना से महज 80 मीटर दूरी पर बीते मंगलवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो के एएसआई की हत्या कर दी गई थी. एएसआई का शव सड़क किनारे से बरामद किया गया था. पुलिस के अनुसार आरोपी राजू और आईबी में एएसआई अरुण कुमार मंगलवार शाम को किहार बाजार में चिकन की एक दुकान में बैठे थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. ये बहस दो-तीन घंटे तक चली. रात करीब 11 बजे आरोपी राजू ने गुस्से में अरुण कुमार के सिर पर डंडे से वार कर दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए थे. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया. यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. मामले में एक आरोपी पहले ही पुलिस रिमांड पर चल रहा है. मामले में बीते शुक्रवार को दो लोगाें को पूछताछ के लिए थाने में तलब किया गया था. अब इस मामले में तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के इस मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां हो गई हैं.