दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली से हज यात्रा के लिए रवाना होंगे 3022 जायरीन, इस साल कम आए आवेदन

Delhi haj yatra 2024: दिल्ली से हज यात्रा के लिए पिछले साल की तुलना में इस बार कम आवेदन आए. 2024 हज यात्रा के लिए दिल्ली से कुल 3022 हज यात्री रवाना होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 2, 2024, 6:33 PM IST

नई दिल्ली:आगामी 2024 हज यात्रा के लिए दिल्ली राज्य से कुल 3022 हज यात्री रवाना होंगे. दिल्ली स्टेट हज कमेटी को चार हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे. डिजिटल रेंडम सिलेक्शन के माध्यम से दिल्ली राज्य से 3022 लोगों को चयनित किया गया है. हालांकि बाकी 1062 आवेदकों को फिलहाल वेटिंग में
रखा गया है. साल 2023 की तुलना में इस साल 64 आवेदन कम प्राप्त हुए. बिना मेहरम के हज यात्रा करने के लिए कुल 56 आवेदन दिल्ली राज्य हज कमेटी
को मिले.

"दिल्ली राज्य हज कमिटी हर साल की तरह आगामी हज 2024 के लिए दिल्ली एंबरकेशन प्वाइंट से रवाना होने वाले सभी हज यात्रियों को पिछले सालों की तरह सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है. हमने पहले ही दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के विभिन्न संबंधित विभागों से संपर्क स्थापित किया हुआ है."

कौसर जहां, अध्यक्ष दिल्ली राज्य हज कमिटी

"वर्ष 2024 में दिल्ली राज्य से हज यात्रा के लिए कुल 4084 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिस में से 2011 की जनगणना के मुताबिक़ दिल्ली की कुल मुस्लिम आबादी 21 लाख 58 हजार 684 के अनुपात में चयन किए गए. डिजिटल रेंडम सिलेक्शन के माध्यम से 3022 हज प्रार्थियों का चयन किया गया है. जिसमें से सामान्य श्रेणी में 2892, 70़ वर्ष से अधिक उम्र के 80 और बिना मेहरम के हज यात्रा पर जाने वाली महिलाओं की संख्या 50 है. जबकि 1062 आवेदक प्रतीक्षा सूची में रखे गये हैं.

अशफाक अहमद आरफी, कार्यकारी अधिकारी, दिल्ली स्टेट हज कमिटी

हज यात्रा के लिए देश भर में कुल 20 हज एंबरकेशन प्वाइंट्स हैं. इन सभी एंबरकेशन पॉइंट्स से हज यात्री हज यात्रा के लिए रवाना होंगे. दिल्ली देश का सबसे बड़ा एंबरकेशन प्वाइंट है. पिछले सालों की तुलना में इस साल सबसे अधिक हज यात्री दिल्ली से हज यात्रा के लिए रवाना होंगे. दिल्ली राज्य हज समिति के मुताबिक तकरीबन 22 हजार हज यात्री हज यात्रा के लिए दिल्ली से उड़ान भरेंगे. हज यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं दिल्ली राज्य हज समिति द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी.

बता दें कि हज यात्री अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एंबार्किशन पॉइंट से हज यात्रा के लिए प्रस्थान कर सकते हैं. यही वजह है कि दिल्ली से हज यात्रा के लिए प्रस्थान करने वाले हाज यात्रियों की संख्या हर साल लगातार बढ़ रही है.

खादिमुल हुज्जाज (हाजी सेवक): हज यात्रा पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग हज यात्री भी जाते हैं. ऐसे में हज कमिटी द्वारा हज यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सऊदी अरब में खादिमुल हुज्जाज (हाजी सेवक) के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. खादिमुल हुज्जाज के चयन के लिए हज कमिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 है. इसके लिए हज कमेटी द्वारा कुछ नियम रखे गए हैं.

  1. 300 हज यात्रियों पर एक खादिमुल हुज्जाज (हाजी सेवक) का चयन किया जाएगा.
  2. महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं. महिलाओं की संख्या बिना मरहम महिलाओं की श्रेणी में 300 महिलाओं पर एक महिला खादिमुल हुज्जाज (हाजी सेवक) का चयन किया जाएगा. पुरुष या महिला की उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  3. आवेदक सरकारी, सरकार के अधीन पब्लिक सेक्टर अण्डरटेकिंग, संवैधानिक संस्था के होने आवश्यक हैं. अस्थायी, आउटसोर्स, संविदा, आदि कर्मचारी आवेदन नहीं कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: 2024 के लिए हज पॉलिसी की घोषणा की जा चुकी है, सहयोग के लिए सऊदी अरब का धन्यवाद: स्मृति ईरानी


ABOUT THE AUTHOR

...view details