कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल निरमंड के तहत श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर बादल फटने के चलते भारी तबाही हुई है. वहीं, श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकले 300 यात्री भी यहां फस गए हैं. हालांकि सभी लोग सुरक्षित हैं और स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें शरण दी गई है, लेकिन जगह-जगह सड़क खराब होने के चलते उनकी गाड़ियां भी फंसी हुई हैं. ऐसे में वे लोग यहां से नहीं निकल पा रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा सड़कों की मरम्मत की जा रही है और कुछ जगह पर अब वैली ब्रिज भी लगाए जाएंगे. जिसके बाद यहां पर फंसी गाड़ियों के जरिए लोगों को अपने-अपने घरों की ओर रवाना किया जाएगा. जिला प्रशासन के द्वारा राहत कार्य तेज कर दिया गया है.
'श्रीखंड महादेव के पास फटा बादल'
इसके अलावा श्रीखंड महादेव यात्रा पर गए स्थानीय देवता के साथ श्रद्धालु भी अब वापस लौट आए हैं. श्रद्धालुओं के अनुसार श्रीखंड महादेव के पास ही ये बादल फटा है और यही से ही पूरी तबाही शुरू हुई है. ऐसे में ये रास्ता अब बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके चलते यहां पर यात्रा करना भी काफी मुश्किल है. स्थानीय निवासी मदन सिंह, रवि शर्मा ने बताया कि बादल फटने के चलते कई लोग अभी भी लापता हैं और ऊपरी इलाकों में ग्रामीणों के द्वारा श्रीखंड यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को शरण दी गई है. सभी श्रद्धालु सुरक्षित स्थानों पर रह रहे हैं.