हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर बादल फटने से यात्रा पर गए 300 लोग फंसे, जगह-जगह रास्ते हुए खराब - Shrikhand Mahadev Cloudburst - SHRIKHAND MAHADEV CLOUDBURST

300 People Stuck on Shrikhand Mahadev Hills: जिला कुल्लू में श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर बादल फटने के बाद भारी तबाही हुई है. यात्रा पर निकले 300 लोग यहां फस गए हैं, जिनके लिए प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द रास्तों की मरम्मत करवाई जा रही है. वहीं, श्रद्धालुओं का कहना है कि बादल श्रीखंड महादेव के पास ही फटा है.

SHRIKHAND MAHADEV CLOUDBURST
हिमाचल आपदा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 2:28 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल निरमंड के तहत श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर बादल फटने के चलते भारी तबाही हुई है. वहीं, श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकले 300 यात्री भी यहां फस गए हैं. हालांकि सभी लोग सुरक्षित हैं और स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें शरण दी गई है, लेकिन जगह-जगह सड़क खराब होने के चलते उनकी गाड़ियां भी फंसी हुई हैं. ऐसे में वे लोग यहां से नहीं निकल पा रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा सड़कों की मरम्मत की जा रही है और कुछ जगह पर अब वैली ब्रिज भी लगाए जाएंगे. जिसके बाद यहां पर फंसी गाड़ियों के जरिए लोगों को अपने-अपने घरों की ओर रवाना किया जाएगा. जिला प्रशासन के द्वारा राहत कार्य तेज कर दिया गया है.

श्रीखंड महादेव की यात्रा पर गए 300 लोग फंसे (ETV Bharat)

'श्रीखंड महादेव के पास फटा बादल'

इसके अलावा श्रीखंड महादेव यात्रा पर गए स्थानीय देवता के साथ श्रद्धालु भी अब वापस लौट आए हैं. श्रद्धालुओं के अनुसार श्रीखंड महादेव के पास ही ये बादल फटा है और यही से ही पूरी तबाही शुरू हुई है. ऐसे में ये रास्ता अब बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके चलते यहां पर यात्रा करना भी काफी मुश्किल है. स्थानीय निवासी मदन सिंह, रवि शर्मा ने बताया कि बादल फटने के चलते कई लोग अभी भी लापता हैं और ऊपरी इलाकों में ग्रामीणों के द्वारा श्रीखंड यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को शरण दी गई है. सभी श्रद्धालु सुरक्षित स्थानों पर रह रहे हैं.

श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर बादल फटने के बाद तबाही (ETV Bharat)

डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया, "सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं और पैदल घर जाने के लिए भी मार्ग की व्यवस्था है, लेकिन श्रद्धालुओं की गाड़ियां वहीं पर फंसी हुई है और श्रद्धालुओं का कहना है कि वह सड़क ठीक होने का इंतजार करेंगे और अपनी गाड़ियों को साथ लेकर ही जाएंगे. इसलिए जिला प्रशासन के द्वारा सड़कों की मरम्मत का कार्य तेज कर दिया गया है."

श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर फटा बादल (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें: मलबे के ढेर में जिंदगी की तलाश: शिमला, कुल्लू, मंडी में रेस्क्यू जारी, अब तक 6 की मौत और 47 लापता

ये भी पढ़ें: पैर की दर्द के कारण बह गई 7 जिंदगियां, मलबे में लापता हो गया पूरा परिवार...एक का शव बरामद

ये भी पढ़ें: आपदा ने दिए गहरे जख्म, किसी की पत्नी बह गई तो किसी का पूरा परिवार, बुढ़ापे में नहीं रहा कोई सहारा, अपनों को तलाश रही आंखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details