बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में वज्रपात का कहर, 3 लोगों की मौत, कई मवेशी झुलसे - Lightning in Bihar - LIGHTNING IN BIHAR

Lightning in Bihar : बिहार के गया में मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद तीन लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई. इस तरह गया में 4 से 5 दिनों में 7 लोगों की मौत हो गई.

गया में वज्रपात से तीन की मौत
गया में वज्रपात से तीन की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 6:36 PM IST

Updated : May 11, 2024, 7:29 PM IST

गया: बिहार के गया में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक महिला भी शामिल है. वहीं, वज्रपात से कई मवेशी भी झुलसकर मर गए. यह घटना गया जिले के बोधगया प्रखंड और फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में हुई है. गया जिले में पिछले चार-पांच दिनों के भीतर वज्रपात से सात मौतें हो चुकी है.

गया में वज्रपात से तीन की मौत: गया जिले में शनिवार को भारी बारिश हुई. इसके बीच हुए वज्रपात की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक महिला भी शामिल है. बताया जाता है बोधगया प्रखंड क्षेत्र में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं, फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. फतेहपुर थाना क्षेत्र में वज्रपात से कई बकरियां भी झुलस कर मर गईं.

मृतकों की हुई पहचान : वज्रपात से हुई मौतों में मृतकों की पहचान कर ली गई है. जानकारी के अनुसार बोधगया प्रखंड अंतर्गत रतनारा गंगा बीघा गांव के रहने वाले 65 वर्षीय बिगन चौधरी की मौत वज्रपात से हो गई. वहीं, बोधगया के चेरकी खाप के रहने वाले अरमान कुरैशी की मौत भी वज्रपात की चपेट में आने से हुई. वहीं, एक व्यक्ति की मौत फतेहपुर थाना क्षेत्र में हुई है.

मृतकों में एक महिला भी शामिल: फतेहपुर थाना क्षेत्र में मृत व्यक्ति की पहचान हीरालाल यादव 55 वर्ष के रूप में की गई है. बताया जाता है, कि हीरालाल यादव गांव के बधार में बकरी लेकर गया था. इस बीच अचानक तेज बारिश शुरू हुई और वह एक पेड़ के नीचे खड़ा हुआ था. इस बीच वज्रपात होने से उसकी मौत हो गई. वहीं, कई बकरियां भी झुलसकर मर गईं.

चार दिनों में सात की वज्रपात से मौत: इस तरह गया जिले में शनिवार को हुए वज्रपात से तीन लोगों की जान चली गई है. गया जिले में अब तक पिछले चार-पांच दिनों में कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दर्जन भर लोग झुलसकर घायल भी हुए हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने कल ही चेतावनी भी जारी की थी कि 27 जिलों में वज्रपात, आंधी तूफान से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 11, 2024, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details