गया: बिहार के गया में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक महिला भी शामिल है. वहीं, वज्रपात से कई मवेशी भी झुलसकर मर गए. यह घटना गया जिले के बोधगया प्रखंड और फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में हुई है. गया जिले में पिछले चार-पांच दिनों के भीतर वज्रपात से सात मौतें हो चुकी है.
गया में वज्रपात से तीन की मौत: गया जिले में शनिवार को भारी बारिश हुई. इसके बीच हुए वज्रपात की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक महिला भी शामिल है. बताया जाता है बोधगया प्रखंड क्षेत्र में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं, फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. फतेहपुर थाना क्षेत्र में वज्रपात से कई बकरियां भी झुलस कर मर गईं.
मृतकों की हुई पहचान : वज्रपात से हुई मौतों में मृतकों की पहचान कर ली गई है. जानकारी के अनुसार बोधगया प्रखंड अंतर्गत रतनारा गंगा बीघा गांव के रहने वाले 65 वर्षीय बिगन चौधरी की मौत वज्रपात से हो गई. वहीं, बोधगया के चेरकी खाप के रहने वाले अरमान कुरैशी की मौत भी वज्रपात की चपेट में आने से हुई. वहीं, एक व्यक्ति की मौत फतेहपुर थाना क्षेत्र में हुई है.