शिमला में महिलाओं ने एक साथ डाली नाटी (ETV Bharat) शिमला:हिमाचल प्रदेश कीराजधानी शिमला में आयोजित अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल 2024 के चौथे और आखिरी दिन मॉल रोड पर महिलाओं ने नाटी का आयोजन किया. जिले भर से महिलाओं ने इस महा नाटी में भाग लिया. शिमला मॉल रोड पर इस महा नाटी में हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की झलक देखने को मिली. इस दौरान एक साथ 250 महिलाओं को नाटी डालते देखने को स्थानीय और पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, हिमाचल की संस्कृति की झलक को पर्यटक अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते दिखे.
शिमला अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव 2024 में महा नाटी का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया. मशोबरा और शिमला शहरी बाल विकास परियोजनाओं में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण विकास विभाग से 4 विकासखंड मशोबरा, बसंतपुर ठियोग की महिलाओं ने इसमें भाग लिया.
250 महिलाओं ने डाली महा नाटी:शिमला अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल में हुई इस महा नाटी में नारी शक्ति और नारी एकता की अद्भुत झलक देखने को मिली. इस दौरान मॉल रोड पर स्थानिए लोगों समेत पर्यटकों की भारी भीड़ जुटी रही. ग्रुप में एक साथ 250 महिलाओं द्वारा डाली गई नाटी को देख लोग काफी उत्साहित नजर आए और पहाड़ी महिलाओं का हुनर देख पर्यटक भी हैरान रह गए.
वहीं, परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया. परिवहन विभाग ने लोगों को रिज मैदान स्थित ओपन थिएटर पर सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया. इस दौरान लोगों से गीतों और नाटकों के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई. इसके अलावा रिज मैदान पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने अपने-अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए. वहीं, ये उत्पाद लोगों को खूब पसंद आए.
ये भी पढ़ें:भुंतर एयरपोर्ट से देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू, सप्ताह में 3 दिन फ्लाइट भरेगी उड़ान