ETV Bharat / international

ट्रंप ने चेउंग को व्हाइट हाउस का संचार निदेशक तो बर्गम को बनाया गृह मंत्री - STEVEN CHEUNG

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तेजी से अपने मंत्रियों की नियुक्ति करने में जुटे हैं.

Trump picks Steven Cheung as White House communications director
स्टीवन चेउंग को व्हाइट हाउस के संचार निदेशक के रूप में चुना गया है (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2024, 7:04 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कैबिनेट के गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है. इसकी क्रम में उन्होंने कई अहम मंत्रालयों के लिए प्रमुखों की घोषणा कर दी है. ट्रंप ने नॉर्थ डकोटा के गवर्नर डग बर्गम को गृह मंत्री बनाया है.

ट्रंप ने अपने अभियान प्रवक्ता स्टीवन चेउंग को व्हाइट हाउस के संचार निदेशक के रूप में चुना है. वहीं, अपने विश्वसनीय सलाहकार सर्जियो गोर को राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया.

चेउंग ने ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान रणनीतिक प्रतिक्रिया निदेशक के रूप में कार्य किया था. अब राष्ट्रपति के सहायक और संचार निदेशक के रूप में कार्य करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सर्जियो गोर को राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है. ट्रंप ने एक बयान में कहा, 'स्टीवन चेउंग और सर्जियो गोर 2016 में मेरे पहले राष्ट्रपति अभियान के बाद से विश्वसनीय सलाहकार रहे हैं. वे मेरे पहले कार्यकाल से लेकर 2024 में हमारी ऐतिहासिक जीत तक अमेरिका सिद्धांतों को बढ़ावा देना जारी रखा है. मैं उन्हें अपने व्हाइट हाउस के लिए नियुक्त कर उत्साहित हूं, ताकि हम अमेरिका को फिर से महान बना सकें!'

उल्लेखनीय है कि व्हाइट हाउस संचार निदेशक का पद व्हाइट हाउस प्रेस सचिव से अलग है. ट्रंप ने अभी तक प्रेस सचिव की घोषणा नहीं की है. चेउंग इससे पहले अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप के प्रवक्ता के रूप में काम कर चुके हैं. इसके साथ ही ट्रंप ने गृह मंत्रालय का नेतृत्व करने के लिए नॉर्थ डकोटा के गवर्नर डग बर्गम को चुना है.

रिपोर्ट के अनुसार मार-ए-लागो में अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट के समारोह में इस संबंध में घोषणा की गई. ट्रंप ने कहा, 'मैं औपचारिक घोषणा करने के लिए उत्सुक हूं, हालांकि अभी यह एक बहुत बड़ी घोषणा है.' बर्गम ने 2024 के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप को चुनौती दी थी, वे गृह मंत्री देब हेलैंड की जगह लेंगे. वह कैबिनेट पद पर सेवा करने वाले पहले मूल अमेरिकी हैं. यह विभाग देश की सार्वजनिक भूमि, प्राकृतिक संसाधनों और भारतीय मामलों की देखरेख करता है.

चेउंग और एगोर, ट्रंप द्वारा विवादास्पद चयनों की श्रृंखला में नवीनतम नाम हैं. उन्होंने अपने प्रशासन में उच्च-स्तरीय पदों के लिए 20 से अधिक व्यक्तियों के नाम घोषित किए हैं. इन नियुक्तियों में फॉक्स न्यूज के होस्ट पीट हेगसेथ को रक्षा मंत्री, पूर्व स्वतंत्र राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री तथा फ्लोरिडा के रिपब्लिकन प्रतिनिधि मैट गेट्ज को अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें-वैक्सीन के घोर विरोधी रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर होंगे अमेरिकी स्वास्थ्य सचिव, डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान

वाशिंगटन: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कैबिनेट के गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है. इसकी क्रम में उन्होंने कई अहम मंत्रालयों के लिए प्रमुखों की घोषणा कर दी है. ट्रंप ने नॉर्थ डकोटा के गवर्नर डग बर्गम को गृह मंत्री बनाया है.

ट्रंप ने अपने अभियान प्रवक्ता स्टीवन चेउंग को व्हाइट हाउस के संचार निदेशक के रूप में चुना है. वहीं, अपने विश्वसनीय सलाहकार सर्जियो गोर को राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया.

चेउंग ने ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान रणनीतिक प्रतिक्रिया निदेशक के रूप में कार्य किया था. अब राष्ट्रपति के सहायक और संचार निदेशक के रूप में कार्य करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सर्जियो गोर को राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है. ट्रंप ने एक बयान में कहा, 'स्टीवन चेउंग और सर्जियो गोर 2016 में मेरे पहले राष्ट्रपति अभियान के बाद से विश्वसनीय सलाहकार रहे हैं. वे मेरे पहले कार्यकाल से लेकर 2024 में हमारी ऐतिहासिक जीत तक अमेरिका सिद्धांतों को बढ़ावा देना जारी रखा है. मैं उन्हें अपने व्हाइट हाउस के लिए नियुक्त कर उत्साहित हूं, ताकि हम अमेरिका को फिर से महान बना सकें!'

उल्लेखनीय है कि व्हाइट हाउस संचार निदेशक का पद व्हाइट हाउस प्रेस सचिव से अलग है. ट्रंप ने अभी तक प्रेस सचिव की घोषणा नहीं की है. चेउंग इससे पहले अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप के प्रवक्ता के रूप में काम कर चुके हैं. इसके साथ ही ट्रंप ने गृह मंत्रालय का नेतृत्व करने के लिए नॉर्थ डकोटा के गवर्नर डग बर्गम को चुना है.

रिपोर्ट के अनुसार मार-ए-लागो में अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट के समारोह में इस संबंध में घोषणा की गई. ट्रंप ने कहा, 'मैं औपचारिक घोषणा करने के लिए उत्सुक हूं, हालांकि अभी यह एक बहुत बड़ी घोषणा है.' बर्गम ने 2024 के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप को चुनौती दी थी, वे गृह मंत्री देब हेलैंड की जगह लेंगे. वह कैबिनेट पद पर सेवा करने वाले पहले मूल अमेरिकी हैं. यह विभाग देश की सार्वजनिक भूमि, प्राकृतिक संसाधनों और भारतीय मामलों की देखरेख करता है.

चेउंग और एगोर, ट्रंप द्वारा विवादास्पद चयनों की श्रृंखला में नवीनतम नाम हैं. उन्होंने अपने प्रशासन में उच्च-स्तरीय पदों के लिए 20 से अधिक व्यक्तियों के नाम घोषित किए हैं. इन नियुक्तियों में फॉक्स न्यूज के होस्ट पीट हेगसेथ को रक्षा मंत्री, पूर्व स्वतंत्र राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री तथा फ्लोरिडा के रिपब्लिकन प्रतिनिधि मैट गेट्ज को अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें-वैक्सीन के घोर विरोधी रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर होंगे अमेरिकी स्वास्थ्य सचिव, डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.