हैदराबाद: देश की राजधानी दिल्ली अभी भी गैस चैंबर बनी हुई है. हर दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब स्थिति में है. मौसम विभाग ने बताया कि अभी यह दौर जारी रहेगा. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में पारा गिरेगा और प्रदूषण में कमी आएगी. वहीं, दिल्ली और उससे सटे इलाकों में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. इससे इतर दक्षिण भारत के राज्यों में अभी भी बारिश जारी रहेगी.
विभाग ने यह भी बताया कि आज शनिवार से लेकर मंगलवार-बुधवार तक घना कोहरा छाया रहेगा. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश से लेकर पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम तक घने कोहरे के छाने की संभावना व्यक्त की गई है. सुबह और शाम को ठंडी हवाओं ने भी लोगों को सर्दी का अहसास कराया.
#WATCH | Maharashtra: A thin layer of fog grips Mumbai city. pic.twitter.com/0mWE9y0esY
— ANI (@ANI) November 16, 2024
बर्फबारी ने गिराया पारा
मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी का दौर जारी है. इस वजह से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ रही है. अब इससे निजात मिलना मुश्किल है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की संभावना है. पश्चिमी हवाएं लोगों की परेशानियों को बढ़ाएंगी. दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में रात का तापमान तेजी से गिर रहा है.
#WATCH | J&K: The scenic beauty of Machil sector in Kupwara district further enhanced, as the region receives snowfall. pic.twitter.com/smjXCULi29
— ANI (@ANI) November 16, 2024
दक्षिण भारत में बारिश का दौर
मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के मौसम के बारे मे बताया कि यहां अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी. कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में बारिश होती रहेगी. वहीं, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ-साथ महाराष्ट्र और गुजरात में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. बात ओडिशा की करें तो यहां तेज हवाओं के साथ बारिश होगी.
पढ़ें: मौसम ले रहा करवट, विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश की संभावना