ETV Bharat / state

शिमला जिले के रोहड़ू में खाई में गिरी कार, हादसे में 2 लोगों की मौत - SHIMLA ROAD ACCIDENT

शिमला जिले के रोहड़ू में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई.

शिमला सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
शिमला सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 8:10 PM IST

शिमला: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में आये दिन सड़क हादसे के मामले सामने आते रहता है. प्रदेश में सड़क हादसों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल क्षेत्र का है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई.

बता दें कि शिमला जिले के उपमंडल रोहडू के चढ़गांव के तहत बढियारा गांव के पास जलवाड़ी रोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. इस सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार दुर्घटना शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे की है. जब एक ऑल्टो कार बढ़ीयारा-जालवाड़ी सड़क पर जांगला की तरफ जा रही थी.

शिमला जिले के रोहड़ू में खाई में गिरी कार
शिमला जिले के रोहड़ू में खाई में गिरी कार (ETV Bharat)

इस दौरान ड्राइवर ने कार से अचानक अपना नियंत्रण खो दिया और कार सीधे गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त गाड़ी में दो लोग सवार थे. इसमें से एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते वक्त दूसरे व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ऐसे में इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की जानकारी दी. मृतकों की पहचान मान सिंह ठाकुर (52 वर्ष) और हेम सिंह (33 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों झलवाड़ी तहसील, उपमंडल रोहड़ू, जिला शिमला के रहने वाले थे. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: मस्जिद विवाद: फिर सड़कों पर उतरेंगे हिंदू संगठन, 19 नवंबर को धरना प्रदर्शन का ऐलान

शिमला: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में आये दिन सड़क हादसे के मामले सामने आते रहता है. प्रदेश में सड़क हादसों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल क्षेत्र का है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई.

बता दें कि शिमला जिले के उपमंडल रोहडू के चढ़गांव के तहत बढियारा गांव के पास जलवाड़ी रोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. इस सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार दुर्घटना शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे की है. जब एक ऑल्टो कार बढ़ीयारा-जालवाड़ी सड़क पर जांगला की तरफ जा रही थी.

शिमला जिले के रोहड़ू में खाई में गिरी कार
शिमला जिले के रोहड़ू में खाई में गिरी कार (ETV Bharat)

इस दौरान ड्राइवर ने कार से अचानक अपना नियंत्रण खो दिया और कार सीधे गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त गाड़ी में दो लोग सवार थे. इसमें से एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते वक्त दूसरे व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ऐसे में इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की जानकारी दी. मृतकों की पहचान मान सिंह ठाकुर (52 वर्ष) और हेम सिंह (33 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों झलवाड़ी तहसील, उपमंडल रोहड़ू, जिला शिमला के रहने वाले थे. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: मस्जिद विवाद: फिर सड़कों पर उतरेंगे हिंदू संगठन, 19 नवंबर को धरना प्रदर्शन का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.