नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. होली से पहले ही दिल्ली का मौसम गर्म महसूस किया जा रहा है. दिल्ली में गुरुवार को तापमान में वृद्धि देखने को मिली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार (22 मार्च) को आसमान साफ रहेगा. दिन भर धूप खिली रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. इसके साथ ही दिल्ली में आज हवाएं 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और हवा में नमी का स्तर 90 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है. दूसरी और राजधानी दिल्ली में चल रही तेज हवाओं की वजह से प्रदूषण के स्तर में भी सुधार देखा जा रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में सुबह के समय तापमान 17 डिग्री गुरुग्राम में 18 डिग्री गाजियाबाद में 18 ग्रेटर नोएडा में 17 और नोएडा में 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल 23 से 25 मार्च तक तेज हवाएं चलेंगी. इसकी वजह से दोपहर में तापमान कंट्रोल में रहेगा. 23 मार्च को हवाओं की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रह सकता है. 24 मार्च को हवाओं की गति बढ़कर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो जाएगी. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंच सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड CPCB के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 155 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI लेवल 169, गुरुग्राम में 162, गाजियाबाद में 122, ग्रेटर नोएडा में 154, नोएडा में 134 अंक बना हुआ है.