कुल्लू: ढालपुर के मैदान में दशहरा उत्सव के अंतिम दिन कुल्लू कार्निवल का आयोजन किया गया. कार्निवल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विशेष रूप से मौजूद रहे. उन्होंने कुल्लू दशहरे के समापन समारोह की अध्यक्षता की.
इस अवसर पर कुल्लू कार्निवल में देसी और विदेशी कलाकारों ने प्रदर्शन किया और अपने देश की संस्कृति के बारे में लोगों को जानकारी दी. कुल्लू कार्निवल परेड अटल सदन से शुरू होकर ढालपुर के माल रोड होते हुए गुजरी जहां पर हजारों की संख्या में लोग इस कार्निवल को देखने के लिए शामिल हुए.
सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दशहरा उत्सव के समापन की बधाई देते हुए कहा हिमाचल प्रदेश में अब जनवरी-फरवरी तक इस तरह के त्योहार मनाए जाएंगे और सरकार भी इन सभी कार्यक्रमों के लिए पूरा सहयोग कर रही है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा "बीते साल भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम यहां पर आयोजित करवाए गए थे. कांग्रेस सरकार ने सही मायनों में कुल्लू दशहरे को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया है. इसके लिए विदेशी राजदूतों के साथ भी एक सम्मेलन किया गया. 22 देशों के लोगों ने कार्निवल में अपनी संस्कृति का परिचय दिया."
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में विदेशी कलाकार अपने-अपने देश की संस्कृति का परिचय दे रहे हैं. आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को और अधिक भव्य स्तर पर मनाने का सरकार का प्रयास करेगी. कार्निवल में इस दौरान अनेक तरह की झांकियां निकाली गईं जिसका लोगों ने खूब आनंद लिया.
ये भी पढ़ें:देवी-देवताओं के नजराने में हुई 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, 20% बढ़ाया गया बजंतरी भत्ता और दूरी भत्ता