लखनऊ: चतुर्थ श्रेणी नर्सिंग सहायक की सत्यापन परेड लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के नंबर दो तकनीकी प्रशिक्षण विंग में हुई. इस परेड में 23 सप्ताह के कठोर भर्ती तकनीकी प्रशिक्षण के सफलता पूर्वक समापन समारोह के तौर पर आयोजित किया गया था. इस दौरान नवोदित रंगरूटों को शारीरिक रूप से फिट, मानसिक रूप से मजबूत और विशिष्ट सेना चिकित्सा कोर के पेशेवर रूप से सक्षम नर्सिंग सहायक के रूप में तैयार किया गया.
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि इस समारोह में कुल 219 नर्सिंग सहायक रंगरूटों ने डिप्टी कमांडर कर्नल जेके शर्मा से शपथ ली. समारोह की समीक्षा ब्रिगेडियर ऋषिराज नारायण वर्मा, कमांडर नंबर दो तकनीकी प्रशिक्षण विंग, एएमसी सेंटर एवं कॉलेज, लखनऊ ने की.