उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिंचाई विभाग में 21 अभियंताओं का तबादला, दो अधीक्षण-दो अधिशासी भी इसमें शामिल - 21 engineers transferred - 21 ENGINEERS TRANSFERRED

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में वार्षिक स्थानांतरण नीति (21 engineers transferred in irrigation department) वर्ष 2024-25 के अनुपालन में उप्र के समूह 'ख' के अधिकारियों के स्थानान्तरण किये जाने के लिए बैठक आयोजित की गई.

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अभियंताओं को दिया पत्र
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अभियंताओं को दिया पत्र (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 12:14 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग में 21 अभियंताओं का तबादला किया गया है. तबादले का पत्र अभियंताओं को सौंपा गया है. तबादला पत्र देने के दौरान प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पारदर्शी स्थानांतरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता एवं स्थानांतरण नीति, 2024-25 का मुख्य अंग है. स्थानांतरित अभियंता अपने स्थानांतरित क्षेत्र में और भी अधिक लगन, परिश्रम व दक्षता के साथ विभागीय कार्य करें.

अभियंताओं को मिले पत्र (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)


लघु सिंचाई विभाग के स्थानांतरित दो अधीक्षण अभियंता, दो अधिशासी अभियंता एवं 17 सहायक अभियंताओं को जल निगम सभागार, लखनऊ में स्थानांतरण पत्र वितरण किया गया. प्रमुख सचिव, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में ऑनलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत लघु सिंचाई विभाग में पारदर्शी स्थानांतरण की कार्रवाई की गई थी. प्रमुख सचिव, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग एवं सचिव, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, डॉ. राजशेखर यहां मौजूद रहे.

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अभियंताओं को दिया पत्र (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में वार्षिक स्थानांतरण नीति वर्ष 2024-25 के अनुपालन में उप्र के समूह 'ख' के अधिकारियों के स्थानान्तरण किये जाने के लिए बैठक आयोजित की गई. बैठक में नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उप्र शासन के अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, डॉ. राजशेखर, सचिव, डा. राजेश कुमार प्रजापति, विशेष सचिव, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग/निदेशक, भूगर्भ जल विभाग, विनय कुमार सिंह संयुक्त सचिव, महेन्द्र कुमार त्रिपाठी, उप सचिव तथा भूगर्भ जल विभाग के अधिकारी रविकान्त सिंह, सीनियर हाइड्रोजियोलाजिस्ट उपस्थित रहे.

सिंचाई विभाग में 21 अभियंताओं का तबादला (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)



इस दौरान सौरभ साह, सहायक अभियन्ता (सिविल), गणेश सिंह, सहायक अभियन्ता (सिविल), शशांक शेखर सिंह, सहायक अभियन्ता (सिविल), शिप्रा चौबे, सहायक अभियन्ता (सिविल), अंकुर श्रीवास्तव, सहायक अभियन्ता (यांत्रिक), राहुल कुमार शर्मा, सहायक अभियन्ता (सिविल), आदित्य कुमार पाण्डेय, सहायक अभियन्ता (यांत्रिक), आदित्य कुमार पाण्डेय, सहायक अभियन्ता (यांत्रिक), सृष्टि जायसवाल, सहायक भू-भौतिकविद् का स्थानान्तरण उनसे विकल्प प्राप्त करते हुए किया गया. इन नौ अधिकारियों को मौके पर तबादला पत्र दिया गया, जबकि बाकी को पत्राचार के माध्यम से उपलब्ध कराया गया.

यह भी पढ़ें : लखनऊ: सिंचाई विभाग के पांच अधीक्षण अभियंताओं का हुआ तबादला

यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर को चौथी बार मिल सकता है सेवा विस्तार, CS की दौड़ में इन IAS अफसरों के भी नाम - Durga Shankar Mishra

ABOUT THE AUTHOR

...view details