बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण के लिए इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सौगातों का पिटारा खोल दिया है. इस लेकर बेतिया के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि कैबिनेट बैठक का दिन पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए काफी खुशी का दिन रहा. बिहार कैबिनेट ने पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए कई सौगात दिया है, जिसमें रक्सौल एयरपोर्ट निर्माण भी शामिल है.
रक्सौल एयरपोर्ट का रास्ता साफ:संजय जायसवाल ने कहा कि रक्सौल हवाई अड्डे के लिए मुख्यमंत्री ने 207 करोड़ रुपये, जमीन अधिग्रहण के लिए कैबिनेट में पास कर दिया है. इससे रक्सौल एयरपोर्ट बनाने के बीच जो बाधाएं आ रही थी, वो सभी खत्म हो गई है. रक्सौल में नाले के प्रबंधन और कचरा शोधन नियंत्रण के शत प्रतिशत केंद्र प्रायोजित योजनाओं को बिहार सरकार ने मंजूरी दे दी है.
"पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए काफी खुशी की बात है. बिहार कैबिनेट ने पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए कई सौगात दिया है. जिससे विकास को गति मिलेगी. इसी में रक्सौल हवाई अड्डे के लिए भी मुख्यमंत्री ने 207 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण के लिए कैबिनेट में पास कर दिये हैं."- डॉ. संजय जयसवाल, सांसद
दूर होगी बिजली की समस्या: अब रक्सौल को जल जमाव से मुक्ति और सरिसवा नदी की सफाई में मदद मिलेगी. मझौलिया के सेनवरिया में और रक्सौल में 132 केबीए का एक-एक नया ग्रिड बनेगा. जिससे भविष्य में बेतिया अनुमंडल और रक्सौल में बिजली की समस्या दूर हो जाएगी. रक्सौल और मझौलिया को मिलाकर इसके लिए 148 करोड़ रुपये दिए गए हैं.