नई दिल्ली:आईआईटी दिल्ली ने शनिवार को अपना 55वां दीक्षांत समारोह धूमधाम के साथ मनाया. 55वां वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान आज 2600 से अधिक छात्रों ने अपनी डिग्री प्राप्त की, जिसमें 25% छात्राएं शामिल हैं. इस साल 20 साल के कवीश कुमार ने सबसे कम उम्र में बीटेक की डिग्री प्राप्त की. वहीं, 63 साल के सुनील कुमार गुलाटी ने पीएचडी प्राप्त की. कवीश कुमार कि इस उपलब्धि के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर है. कवीश भविष्य में आगे चलकर में अपना खुद का स्टार्टअप खोलना चाहते हैं.
कवीश कुमार का कहना है कि, "आज मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए बहुत खुशी का पल है. मैं सोचता हूं कि मेरे गांव के लिए भी आज खुशी का पल है. मुझे सबसे ज्यादा इस बात की खुशी है कि मैने आईआईटी दिल्ली में 4 साल लाइफ को एंजॉय करके डिग्री हासिल की है. मेरे माता-पीता ने बचपन में मेरा जल्दी स्कूल में दाखिला करा दिया था. मुझे पढ़ाई करना अच्छा लगता है. मैने बहुत मेहनत किया और आज आईआईटी दिल्ली से डिग्री प्राप्त की है. मैं वर्तमान में कॉरपोरेट कंपनी में जॉब करता हुं. भविष्य में आगे चलकर मैं अपना खुद का स्टार्टअप खोलना चाहता हूं."