शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में प्रदेश सरकार मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में वीरवार को शिमला जिले के दुर्गम क्षेत्र डोडरा-क्वार से दो मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया. इन मरीजों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए शिमला पहुंचाया गया. इन मरीजों को तत्काल मेडिकल केयर की जरूरत थी. जिसके लिए डोडरा-क्वार क्षेत्र की 6 वर्षीय श्रद्धा और 54 वर्षीय प्रमोद कुमार को एयरलिफ्ट किया गया और आईजीएमसी शिमला में इलाज के लिए पहुंचाया गया.
डोडरा-क्वार से अन्नाडेल तक किया एयरलिफ्ट
वीरवार सुबह 8:30 पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर डोडरा-क्वार से रवाना हुआ और दोनों मरीजों संग उनके तीमारदारों को लेकर 9:10 पर अन्नाडेल शिमला पहुंचा. जिसके बाद सीएम के आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए एडीएम शिमला और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने मरीजों को फौरन आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों मरीजों को इलाज के लिए एडमिट कर लिया गया है.
श्रद्धा की मां ने जताया सीएम का आभार