नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा की हिंडन नदी में शुक्रवार को दो बच्चे डूब गए (Children Drown In Hindon River). जानकारी के मुताबिक ककराला पुस्ता में रहने वाले 8 और 11 साल के दो बच्चे हिंडन नदी में डूब गए. सूचना मिलने के बाद फेस-2 थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों को गोताखोरी की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहे हैं, लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल सका है.
एसीपी सेंट्रल जोन 1 दीक्षा सिंह ने बताया कि मूल रूप से बुलंदशहर के जहांगीराबाद का रहने वाले आठ वर्षीय आशीष शुक्रवार को अपने साथी बदायूं निवासी 11 वर्षीय अभिषेक के साथ हिंडन नदी में नहाने गया था. इसी दौरान बहाव के कारण दोनों नदी में डूब गए. वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने बच्चों को नदी में डूबते हुए देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही फेज 2 थाना पुलिस मौके पर पहुंची. निजी गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम ने शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
थाना प्रभारी विन्ध्याचल तिवारी ने बताया कि अभी तक बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है. आशंका है कि पानी के तेज बहाव के कारण दोनों दूर निकल गए हैं. हिंडन नदी से जुड़े अन्य जिलों की पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई. बच्चों को खोजने का अभियान शाम तक चलया गया. अंधेरा होने के कारण जांच में परेशानी आ रही है. शनिवार को ऑपरेशन चलाया जाएगा.
नौकरी करने नोएडा आया था परिवार: जानकारी के अनुसार, आशीष कुमार और अभिषेक के परिवार वाले नौकरी करते हैं. वह सुबह नौकरी के लिए घर से निकले थे. इस दौरान पीछे-पीछे दोनों बच्चे हिंडन नदी में नहाने के लिए निकल गए. कुछ लोगों का कहना है कि ये बच्चे पहले भी नदी में नहाने के लिए जाते थे. इनमें से एक बच्चा मूल रूप से बुलंदशहर और दूसरा बदायूं का रहने वाला है. इसके परिवार वाले कुछ साल पहले नौकरी के लिए नोएडा आए थे. इस घटना के बाद आशीष और अभिषेक के परिवार में कोहराम मच गया है.