बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंडे से बाहर निकलते 160 घड़ियाल के बच्चों को देखिए, आपको रोमांचित कर देगा यह वीडियो - World Crocodile Day - WORLD CROCODILE DAY

160 Crocodiles Release : बिहार के वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में वर्ल्ड क्रोकोडाइल डे के मौके पर 160 घड़ियालों के बच्चों को गंडक नदी में छोड़ा गया. वर्ष 2013 में गंडक घड़ियाल रिकवरी प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी. तब से अब तक 600 से ज्यादा घड़ियाल के बच्चों की चहचहाहट से गंडक नदी गुलजार हुआ है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
अंडे से बाहर निकलता घड़ियाल का बच्चा. (WTI)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 17, 2024, 10:40 PM IST

गेडक नदी में छोड़े गए 160 घड़ियाल के बच्चे. (WTI)

बगहा :विश्व मगरमच्छ दिवस (World Crocodile Day) के मौके पर 15 और 16 जून की शाम वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया, वन विभाग और स्थानीय प्रशिक्षित ग्रामीणों के सहयोग से गंडक नदी में 160 घड़ियाल के बच्चों को छोड़ा गया. दरअसल विगत तीन माह से गंडक नदी किनारे 6 जगहों पर घड़ियाल के अंडों का संरक्षण किया जा रहा था. जिसके बाद उनका हेचरी कराया गया और फिर गंडक नदी में छोड़ दिया गया.

अब तक 600 घड़ियाली बच्चों को छोड़ा गया : घड़ियाल के इन अंडों के संरक्षण और प्रजनन में लॉस एंजिल्स जू कैलिफोर्निया का भी सहयोग मिलता है. इसकी देखरेख में WTI और वन एवं पर्यावरण विभाग घड़ियालों के संरक्षण और संवर्धन में जुटा है. वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के प्रमुख सुब्रत बहेरा ने बताया कि वर्ष 2013 से गंडक घड़ियाल रिकवरी प्रोजेक्ट के तहत घड़ियालों की संरक्षण की दिशा में तेजी लाया गया. जिसके अंतर्गत वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया, वन विभाग और स्थानीय प्रशिक्षित ग्रामीणों की मदद से विगत दस वर्षों में 600 से ज्यादा घड़ियाल के बच्चों को नदी में छोड़ा गया है

इस तरह से अंडों से निकला घड़ियाल का बच्चा. (WTI)

''अंडों के संरक्षण और उनके प्रजनन कराने की प्रक्रिया मार्च के महीने से शुरू हो जाती है. जब मादा घड़ियाल नदी के पास बालू के ऊंचे टीले पर घोंसला बनाकर अंडे देती है. इसके बाद करीब दो से तीन महीनों में अंडे से बच्चे बाहर आते हैं.''- सुब्रत बहेरा, प्रमुख, वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया

सुब्रत बहेरा ने बताया की इस वर्ष बगहा के धनहा-रतवल पुल के समीप घड़ियाल के अंडों के 5 घोंसले पाए गए थे, जिसमें से 4 घोसलों से 127 बच्चों का प्रजनन कराया गया. वहीं पहली मर्तबा बिहार के बगहा सीमा से सटे उत्तरप्रदेश के सोहगी बरवा के साधु घाट पर एक घोंसला पाया गया था जिसमें से 33 बच्चे निकले. एक घोंसला से अभी प्रजनन नहीं कराया गया है.

घड़ियाल के बच्चों से गुलजार हुई गंडक नदी (WTI)

''यूपी के सोहगी बरवा में घड़ियाल के अंडों का जो घोंसला पाया गया है, वह मादा घड़ियाल नेपाल द्वारा छोड़ा गया था लेकिन माइग्रेट कर के वह बिहार यूपी सीमा पर चला आया है. ऐसे में माना जा रहा है कि गंडक नदी की आबोहवा घड़ियालों को खूब भा रहा है.''- सुब्रत बहेरा, प्रमुख, वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया

गंडक नदी में घड़ियाल के बच्चों को छोड़ा गया. (WTI)

लगातार हो रहा है इजाफा : बता दें कि, लुप्तप्राय और अतिसंरक्षित प्राणी घड़ियाल के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की पहल रंग ला रही है. पिछले वर्ष इनके द्वारा गंडक नदी में 125 घड़ियाल के बच्चे छोड़े गए थे. नतीजतन गंडक नदी में लगातार घड़ियालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. चंबल की नर्मदा नदी के बाद बिहार के गंडक नदी में सबसे ज्यादा घड़ियाल पाए जा रहे हैं. गंडक नदी में वर्तमान समय में 600 से ज्यादा घड़ियालों की संख्या है.

ये भी पढ़ें :-

World Crocodile Day : बगहा में एक के बाद एक 125 घड़ियाल के बच्चे निकले अंडे से बाहर, रोमांचित कर रहा VIDEO

भागलपुर में दिखा दुर्लभ घड़ियाल, वन विभाग की टीम ने कैमरे में किया कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details