नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की वेस्टर्न रेंज-I ने हथियारों के बल पर 2020 में एक ज्वेलर और उसके बेटे को अगवा कर डकैती करने वाले फरार आरोपी को शुक्रवार को धर दबोचा. आरोपी की पहचान सनी मलिक उर्फ सनी उर्फ चौमी, रघुबीर नगर (दिल्ली) के रूप में हुई है. इनके पास से 2 किलो सोना और 35 लाख रुपए नगद और अपराध में इस्तेमाल दो कारों को बरामद किया है.
पुलिस इस डकैती के मामले में पहले ही 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जांच के दौरान फरार आरोपी सनी मलिक के ठिकाने को लेकर खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद एसीपी डब्ल्यूआर-I अजय कुमार के सुपरविजन में इंस्पेक्टर सतीश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसने गुप्त सूचना के आधार पर ठिकाने पर छापेमारी की योजना तैयार की.
ये भी पढ़ें :जीटीबी अस्पताल मर्डर में शामिल सातवां आरोपी गाजीपुर से गिरफ्तार; बाइक, पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद
टीम आरोपी सनी मलिक के जेजे कॉलोनी, बक्करवाला (दिल्ली) पहुंची और छापेमारी कर आरोपी सनी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली. पूछताछ में पता चला कि वह रघुवीर नगर इलाके में रहता है. सनी 12वीं कक्षा तक पढ़ा है और वेस्ट दिल्ली के रघुवीर नगर और ख्याला इलाके के अपराधियों के लगातार संपर्क में रहा है. इसके बाद उसकी आपराधिक वारदातों में संलिप्तता सामने आई. 22 जुलाई 2020 को लक्ष्मी नगर के बैंक एंक्लेव इलाके में आरोपियों ने खुद को क्राइम ब्रांच का फर्जी अधिकारी बताकर ज्वैलर और उसके बेटे के साथ डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें:ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस में साढ़े 3 करोड़ की डकैती का मामला सुलझा, 12 आरोपी अरेस्ट