उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

13 साल की बच्ची चौथी मंजिल से गिरी, CCTV में कैद घटना, परिजन बोले- छेड़खानी हुई - 13 YEAR OLD GIRL FELL 4TH FLOOR

कानपुर में 13 साल की बच्ची घर की चौथी मंजिल से गिरी, सीसीटीवी के सहारे आरोपी तक पहुंचने में जुटी पुलिस.

Etv Bharat
लड़की के गिरने से मचा हड़कंप (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 4:31 PM IST

कानपुर:यूपी के कानपुर जिले के कल्याणपुर थाना इलाके में एक 13 साल की बच्ची घर के चौथी मंजिल से गिर गई. करीब 40 फीट ऊंचाई से गिरने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो भी सामने आया है. बच्ची की गिरते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. बच्ची के सिर पर काफी गंभीर चोटें आई है और हाथ-पैर भी टूट गए हैं. इस पूरे मामले में परिजनों ने मॉल मलिक पर छेड़खानी करने के गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया कि, उनकी 13 वर्षीय बेटी मॉल में खरीदारी करने गई थी. मॉल के मालिक ने उसके साथ रेप का प्रयास किया. वह किसी तरीके से वहां से बचकर घर वापस आई. लेकिन बच्ची के पीछे मॉल का मालिक भी घर तक आ गया और हमारी बेटी को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया.

लड़की की हालत गंभीर (Video Credit; ETV Bharat)

बच्ची के नीचे गिरने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिली है जिसमें बच्ची अपनी बहन के साथ घर के अंदर जाती हुई दिखाई दे रही है और फिर करीब 11 मिनट के बाद में मकान की चौथी मंजिल से घर की गली में नीचे सड़क पर गिरती है. सीसीटीवी में एक युवक भी दिखाई दे रहा है जो की परिजनों को बताता है की बच्ची गिर गई.

वहीं पूरे मामले में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि ये पूरी घटना 28 दिसंबर की है. अब पीड़ित परिवार ने मामले में मॉल के मालिक पर रेप के प्रयास और इसका विरोध करने पर चौथी मंजिल से फेंकने का आरोप लगाया है. मामले की जांच इंस्पेक्टर कल्याणपुर की ओर से की जा रही है. किशोरी के बयान और जांच के आधार पर इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें :बिजनौर में पति ने गला दबाकर पत्नी को मार डाला, एक महीने पहले हुआ था निकाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details