कानपुर:यूपी के कानपुर जिले के कल्याणपुर थाना इलाके में एक 13 साल की बच्ची घर के चौथी मंजिल से गिर गई. करीब 40 फीट ऊंचाई से गिरने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो भी सामने आया है. बच्ची की गिरते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. बच्ची के सिर पर काफी गंभीर चोटें आई है और हाथ-पैर भी टूट गए हैं. इस पूरे मामले में परिजनों ने मॉल मलिक पर छेड़खानी करने के गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया कि, उनकी 13 वर्षीय बेटी मॉल में खरीदारी करने गई थी. मॉल के मालिक ने उसके साथ रेप का प्रयास किया. वह किसी तरीके से वहां से बचकर घर वापस आई. लेकिन बच्ची के पीछे मॉल का मालिक भी घर तक आ गया और हमारी बेटी को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया.