बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र में पिता ने खेलने के लिए मोबाइल देने से मना किया तो 13 साल के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अशोकनगर के रहने वाले देवानंद जायसवाल ने बताया कि उनके 13 साल के बेटे सौम जायसवाल को मंगलवार को काफी बुखार आ गया था. रात में उसने पिता से खेलने के लिए मोबाइल मांगा. रात ज्यादा होने के कारण पिता ने बच्चे को मोबाइल देने से मना कर दिया. इसके बाद सभी सो गए. रात करीब ढाई बजे जब बच्चे की मां उठी तो देखा बेटा फांसी पर लटका हुआ है.
मोबाइल देने से पिता ने किया मना तो 13 साल के बच्चे ने लगाई फांसी - Suicide For Mobile
Suicide For Mobile छत्तीसगढ़ में छोटी छोटी बातों के लिए खुदकुशी अब आम हो गई है. घर में माता पिता की डांट से भी अब बच्चे खुदकुशी करने लगे हैं. बिलासपुर में ऐसा ही मामला सामने आया है. 13 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर जान दे दी. क्योंकि उसके पिता ने रात ज्यादा होने के कारण बच्चे को मोबाइल देने से मना कर दिया था. 13 year old boy Died by suicide , Chhattisgarh Suicide
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 1, 2024, 1:01 PM IST
मोबाइल के लिए बच्चे ने दी जान: बच्चे को फांसी पर लटका देख मां के पैरों तले जमीन खिसक गई. जोर से चिल्लाने के बाद पिता और परिवार के दूसरे लोग सोकर उठे. बच्चे को फांसी से उतारने के बाद तुरंत सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. सरकंडा थाना प्रभारी तोपसिह नवरंग ने बताया कि बच्चे के पिता से जानकारी ली गई है. मोबाइल देने से मना करने पर बच्चे ने ये कदम उठाया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
छत्तीसगढ़ में खुदकुशी के चौंकाने वाले आंकड़े:हाल ही में भिलाई में एक 11वीं क्लास के नाबालिग लड़के ने भी पिता की डांट के बाद खुदकुशी कर ली थी. उसके पिता ने पढ़ाई पर ध्यान देने और मोबाइल में ज्यादा ध्यान नहीं देने को कहा था. इस बात से नाराज होकर लड़के ने अपनी जिंदगी खत्म ली. छत्तीसगढ़ में आत्महत्या के मामले काफी चौंकाने वाले हैं. साल 2022 में छत्तीसगढ़ विधानसभा में बताए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में महीने में 600 लोग यानी हर रोज 20 लोग खुदकुशी कर जान देते हैं.