झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर में मवेशियों से लदी 13 वैन जब्त, 60 से ज्यादा पशु कराए गए मुक्त - Cattle laden vans seized in Giridih

Cattle laden vans seized in Giridih. गिरिडीह के बगोदर में मवेशी लदे 13 वैन को जब्त किया गया. इनपर लदे 60 से अधिक मवेशियों को मुक्त कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. धंधेबाजों का पता लगाया जा रहा है.

Cattle laden vans seized in Giridih
Cattle laden vans seized in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 16, 2024, 2:18 PM IST

मवेशियों से लदी 13 वैन जब्त

गिरिडीह : बगोदर पुलिस ने मवेशियों से लदी 13 पिकअप वैन जब्त की है. साथ ही 60 से अधिक मवेशियों का रेस्क्यू भी किया गया है. रेस्क्यू किए गए मवेशियों को गौशाला भेजने की तैयारी की जा रही है. गिरिडीह जिले के जीटी रोड सोनतुरपी के पास मवेशियों से लदी गाड़ियां जब्त की गई हैं. हालांकि, मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ड्राइवर और कारोबारी अपने वाहन छोड़कर भाग गये हैं. एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि पुलिस फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है. इसके पीछे कौन है और मवेशियों को कहां से कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है.

विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पकड़ा वाहन

विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सुबह-सुबह गोवंश से लदे वाहन पकड़े. वाहनों के पकड़े जाने के बाद बगोदर पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को जब्त कर लिया. साथ ही मवेशियों को भी मुक्त कर लिया गया है. मवेशियों को क्रूरतापूर्वक वैन में लादकर ले जाया जा रहा था. प्रत्येक वैन में छह से सात मवेशी लादे गये थे.

कई चालक वाहन लेकर हुए फरार

मौके पर पहुंचे बीजेपी नेता आशीष कुमार उर्फ बॉर्डर ने बताया कि विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कुल 21 वैन पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस बीच कई चालक वाहन लेकर फरार हो गए. भागने के क्रम में एक वैन दुर्घटनाग्रस्त भी हो गयी. जब्त किए गए कुछ वाहनों के शीशे टूटे हुए हैं और टायर भी पंक्चर हैं.

जंगल में छुप गये ड्राइवर-धंधेबाज

जिस जगह से मवेशियों से भरी गाड़ियां पकड़ी गईं, उसके बगल में जंगल है. बताया जाता है कि वाहन पकड़े जाने के बाद उसका चालक और धंधेबाज जंगल की ओर भाग गये. बताया जाता है कि एक-दो मवेशियों की मौत भी हो गयी है.

यह भी पढ़ें:पुलिस ने पीछा कर मवेशियों से लदे दो ट्रकों को पकड़ा, 61 मवेशी जब्त, दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:बिहार से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 102 मवेशी मुक्त, चार माह में 793 गौवंश को दिया गया जीवनदान

यह भी पढ़ें:पाकुड़ पुलिस ने मवेशी लदा वाहन पकड़ा, एक पशु तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details