गिरिडीह : बगोदर पुलिस ने मवेशियों से लदी 13 पिकअप वैन जब्त की है. साथ ही 60 से अधिक मवेशियों का रेस्क्यू भी किया गया है. रेस्क्यू किए गए मवेशियों को गौशाला भेजने की तैयारी की जा रही है. गिरिडीह जिले के जीटी रोड सोनतुरपी के पास मवेशियों से लदी गाड़ियां जब्त की गई हैं. हालांकि, मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ड्राइवर और कारोबारी अपने वाहन छोड़कर भाग गये हैं. एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि पुलिस फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है. इसके पीछे कौन है और मवेशियों को कहां से कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है.
विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पकड़ा वाहन
विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सुबह-सुबह गोवंश से लदे वाहन पकड़े. वाहनों के पकड़े जाने के बाद बगोदर पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को जब्त कर लिया. साथ ही मवेशियों को भी मुक्त कर लिया गया है. मवेशियों को क्रूरतापूर्वक वैन में लादकर ले जाया जा रहा था. प्रत्येक वैन में छह से सात मवेशी लादे गये थे.
कई चालक वाहन लेकर हुए फरार
मौके पर पहुंचे बीजेपी नेता आशीष कुमार उर्फ बॉर्डर ने बताया कि विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कुल 21 वैन पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस बीच कई चालक वाहन लेकर फरार हो गए. भागने के क्रम में एक वैन दुर्घटनाग्रस्त भी हो गयी. जब्त किए गए कुछ वाहनों के शीशे टूटे हुए हैं और टायर भी पंक्चर हैं.