दिल्ली

delhi

इस बार वीकेंड पर खुलेंगे एमसीडी के 12 जोनल दफ्तर, जान‍िए इसकी खास वजह - MCD Property Tax

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 27, 2024, 10:57 PM IST

MCD Property Tax: दिल्ली नगर निगम के सभी 12 जोनों के दफ्तरों को आगामी शनिवार और रविवार को खुला रखने का आदेश दिया गया है. क्या है इसके पीछे की वजह, आइए जानते है..

दिल्ली नगर निगम
दिल्ली नगर निगम (ETV Bharat)

नई द‍िल्‍ली:दिल्ली नगर निगम ने इस बार प्रॉपर्टी टैक्स के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरा दमखम लगाया है. प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए संपत्ति करदाताओं को लगातार सुविधा भी दी जा रही है. चालू वित्त वर्ष में संपत्ति कर भुगतान करने वालों को 10 फीसदी की छूट भी दी जा रही है. ऐसे में अब एमसीडी ने करदाताओं को सुविधा देने के लिए सभी 12 जोनों के दफ्तरों को अब आगामी शनिवार और रविवार दोनों दिन खुला रखने के आदेश दिए हैं.

दिल्ली नगर निगम के कर एवं समाहर्ता विभाग मुख्यालय डिप्टी एएंडसी/ एडमिन पवित्रा घोष की ओर से नए आदेश जारी किए गए हैं. इन दौरान विभाग को साफ और स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि एमसीडी चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रॉपर्टी टैक्स के ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन के टारगेट को हासिल करने की पूरी कोशिश में है. इसलिए जियो टैगिंग प्रॉपर्टीज के टारगेट को बढ़ाने और टैक्स पेयर्स को सुविधा देने के लिए प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए टैक्स पेयर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दी जाए. इसके चलते एमसीडी ने निर्णय लिया है कि निगम मुख्यालय के अलावा सभी जोनल दफ्तरों को शनिवार और रविवार यानी 29 और 30 जून को खुले रहेंगे, जिससे कि प्रॉपर्टी टैक्स पेयर्स, छुट्टी वाले दिन इन दफ्तरों में आकर अपनी टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-मंत्री गोपाल राय ने अवैध रूप से पेड़ों को काटने के मामले में अब तक की गई कार्रवाई की स्टेटस रिपोर्ट मांगी

इस बाबत सभी जोनल दफ्तरों के संयुक्त कर एवं समाहर्ता और सीओ (मुख्यालय) से आग्रह किया गया है कि वह प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले सभी टैक्स पेयर्स की सुविधा को सुनिश्चित करें और उनको किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाए. गौरतलब है कि एमसीडी ने पहले सिर्फ 30 जून को ही एमसीडी कार्यालयों को खोलने का निर्णय लिया था, लेकिन अब इनको सप्ताह और महीने के आखिरी दो दिन खोलने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें:MCD कम‍िश्‍नर ने एग्‍जीक्‍यूट‍िव इंजीन‍ियर, अस‍िस्‍टेंट इंजी‍न‍ियर, जेई समेत 4 अफसरों को किया सस्‍पेंड, जानें क्या है पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details