शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और प्रदेश भर में जमकर बारिश हो रही है. बीती रात भी प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है. जिसके चलते कई जगह लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रदेश में हो रही भारी बारिश से 115 सड़कें यातायात के लिए ठप हो गई हैं. जिन्हें बहाल करने के लिए मशीनें लगाई गई है. इसके अलावा 212 बिजली के ट्रांसफार्मर और 70 पेयजल परियोजना भी बाधित हुई हैं.
मानसून में एक व्यक्ति की मौत
वहीं इस साल मानसून में अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि व्यक्ति की मौत मानसून के दौरान सड़क हादसे में हुई है. मानसून को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पर्यटकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है और नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दी है, क्योंकि बारिश के चलते नदी-नालों में में एकाएक पानी का स्तर बढ़ जा रहा है.
हिमाचल में 115 सड़कें बंद
आपदा प्रबंधन के सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मौसम ने दस्तक दी है और बारिश का दौर भी जारी है. इस बार मौसम विभाग की ओर से मानसून के सामान्य रहने की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में आज सुबह तक 115 सड़क यातायात के लिए बंद पड़ी है, जिन्हें खोलने के लिए मशीनरी तैनात की गई है. सड़कों को तुरंत प्रभाव से खोलने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. सभी विभागों को सतर्क रहने को कहा गया है. इसके अलावा प्रदेश में 212 के करीब ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हैं. प्रदेश में 10 हजार के करीब पेयजल परियोजनाएं हैं, जिसमें से आज सुबह तक 77 पेयजल परियोजना बंद हैं.