शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज से फिर मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. इससे पहले प्रदेश में 20 और 21 फरवरी को प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा था. अब फिर से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बारिश-बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि कुछ इलाकों में विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
आज से खराब रहेगा मौसम
मौसम विभाग शिमला के मुताबिक प्रदेश में 25 फरवरी यानी आज से लेकर 28 फरवरी तक प्रदेशभर में मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान जहां ऊंचाई वाले और मध्य पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. वहीं, निचले व मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आगामी 1 और 2 मार्च को भी प्रदेशभर में हल्की बारिश और बर्फबारी को लेकर संभावना जताई है.
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया "प्रदेश में 25 फरवरी की देर शाम से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस विक्षोभ का असर प्रदेश में 28 फरवरी तक देखने को मिलेगा. इसके अलावा 1 और 2 मार्च को भी मौसम खराब बना रहेगा."
वहीं, खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने वाहन चालकों से गाड़ी सावधानी से चलाने का आग्रह किया है. लोगों से अपील की है कि वे जरूरी काम होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले और सुरक्षित स्थानों पर रहें. साथ ही राज्य सरकार और संबंधित विभाग द्वारा जारी का पालन करें.