ETV Bharat / state

हिमाचल में इस दिन से शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम, स्कूलों में क्वेश्चन पेपर का आवंटन शुरू - HIMACHAL BOARD EXAM

हिमाचल प्रदेश में 4 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. जिसको लेकर प्रदेश में तैयारियां जोरों पर हैं.

Himachal Board Exam Preparation
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 9:54 AM IST

Updated : Feb 25, 2025, 11:42 AM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में मार्च माह से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. जिसको लेकर तैयारियां तेज हैं. प्रदेश में मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर ने 9वीं और 11वीं कक्षाओं के प्रश्न पत्रों का आवंटन शुरू कर दिया गया है. अब तक हमीरपुर जिले के करीब 60 स्कूलों में प्रश्न पत्र बांट दिए गए हैं. जबकि बाकी स्कूलों में भी जल्द ही प्रश्न पत्र बांटे जाने के निर्देश दिए गए हैं.

मोहिम राम, शिक्षा उपनिदेशक, हमीरपुर (ETV Bharat)

4 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं

प्रदेश में 4 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी. जिसमें 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह के सत्र में होंगी. जबकि 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं शाम के समय आयोजित की जाएगी. शिक्षा उपनिदेशक मोहिम राम ने सभी स्कूलों को समय पर प्रश्न पत्र प्राप्त करने और परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. शिक्षा विभाग ने इस बार परीक्षाओं को नकल मुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष तैयारियां की हैं. सभी स्कूलों को परीक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और निरीक्षण दलों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है.

Himachal Board Exam Preparation
शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर (ETV Bharat)

शिक्षा उपनिदेशक की छात्रों से अपील

शिक्षा उपनिदेशक मोहिम राम ने छात्रों से अपील करते हुए कहा, "परीक्षा के लिए पूरी तैयारी करें और नकल से बचें. छात्रों को तनावमुक्त रहकर परीक्षा देनी चाहिए और पूरी ईमानदारी से अपने उत्तर लिखने चाहिए. नकल करने से न केवल उनकी शिक्षा प्रभावित होगी, बल्कि भविष्य भी प्रभावित हो सकता है." बता दें कि बोर्ड की परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होगी जिसको लेकर प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज होंगे डी-नोटिफाई, 100 से कम स्टूडेंट्स वाले 21 महाविद्यालयों पर लगेगा ताला

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में मार्च माह से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. जिसको लेकर तैयारियां तेज हैं. प्रदेश में मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर ने 9वीं और 11वीं कक्षाओं के प्रश्न पत्रों का आवंटन शुरू कर दिया गया है. अब तक हमीरपुर जिले के करीब 60 स्कूलों में प्रश्न पत्र बांट दिए गए हैं. जबकि बाकी स्कूलों में भी जल्द ही प्रश्न पत्र बांटे जाने के निर्देश दिए गए हैं.

मोहिम राम, शिक्षा उपनिदेशक, हमीरपुर (ETV Bharat)

4 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं

प्रदेश में 4 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी. जिसमें 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह के सत्र में होंगी. जबकि 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं शाम के समय आयोजित की जाएगी. शिक्षा उपनिदेशक मोहिम राम ने सभी स्कूलों को समय पर प्रश्न पत्र प्राप्त करने और परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. शिक्षा विभाग ने इस बार परीक्षाओं को नकल मुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष तैयारियां की हैं. सभी स्कूलों को परीक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और निरीक्षण दलों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है.

Himachal Board Exam Preparation
शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर (ETV Bharat)

शिक्षा उपनिदेशक की छात्रों से अपील

शिक्षा उपनिदेशक मोहिम राम ने छात्रों से अपील करते हुए कहा, "परीक्षा के लिए पूरी तैयारी करें और नकल से बचें. छात्रों को तनावमुक्त रहकर परीक्षा देनी चाहिए और पूरी ईमानदारी से अपने उत्तर लिखने चाहिए. नकल करने से न केवल उनकी शिक्षा प्रभावित होगी, बल्कि भविष्य भी प्रभावित हो सकता है." बता दें कि बोर्ड की परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होगी जिसको लेकर प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज होंगे डी-नोटिफाई, 100 से कम स्टूडेंट्स वाले 21 महाविद्यालयों पर लगेगा ताला
Last Updated : Feb 25, 2025, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.